Nick Jonas Birthday: 14 साल की उम्र में ही दिलफेंक आशिक बन गए थे निक जोनस, प्रियंका से पहले इन हसीनाओं संग फरमाया इश्क

<p style="text-align: justify;"><strong>Nick Jonas Unknown Facts:</strong> भले ही भारत के लोग उन्हें दामाद की नजर से देखते हैं और प्रियंका चोपड़ा के पति के रूप में याद रखते हैं, लेकिन उन्होंने शोहरत की बुलंदियों को पूरी दुनिया में छुआ है. बात हो रही है 16 सितंबर 1992 के दिन अमेरिका के डलास में जन्मे निक जोनस की, जिनके गाने हर किसी पर अपना खुमार चढ़ा देते हैं. क्या आप जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा पर दिल लुटाने से पहले भी निक की जिंदगी में कई हसीनाओं ने दस्तक दी थी. बर्थडे स्पेशल में हम आपको निक जोनस की लव लाइफ से रूबरू करा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महज छह साल की उम्र में गाने लगे थे गाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">हॉलीवुड सिंगर और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस का असली नाम निकोलस जेरी जोनस है. साल 1999 के दौरान वह अपनी मां के साथ एक सैलून में गए थे, जहां बाल कटवाने के दौरान निक कुछ गुनगुनाने लगे. उनकी आवाज सुनकर काफी लोग इंप्रेस हो गए थे. इसके बाद उन्होंने सिंगिंग करियर की शुरुआत की और महज सात साल की उम्र में ए क्रिसमस कैरोल में टिनी टिम का किरदार निभाया. उस दौरान निक ने जॉय टू द वर्ल्ड गाना भी लिखा, जो अगले साल आईएनओ रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रियंका से पहले भी निक ने लड़ाए प्यार के पेंच</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि निक जोनस की जिंदगी का पहला प्यार प्रियंका चोपड़ा नहीं हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि निक को पहली मोहब्बत उस वक्त हुई, जब वह महज 14 साल के थे. उनकी नजरें डिज्नी स्टार और अमेरिकन सिंगर एक्ट्रेस माइली साइरस से लड़ी थीं. एक इंटरव्यू में निक जोनस ने खुद बताया था कि माइली ही ऐसी पहली लड़की थीं, जिन्हें उन्होंने किस किया था. जून 2006 से दिसंबर 2007 तक यह रिश्ता कायम रहा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिर आठ साल बड़ी एक्ट्रेस संग हुआ इश्क</strong></p> <p style="text-align: justify;">पहले रिश्ते से निक काफी जल्दी बाहर निकल आए. साल 2008 के दौरान उनकी जिंदगी में नई हसीना ने एंट्री ली, जो सेलेना गोमेज थीं. दोनों की मुलाकात निक के एक म्यूजिक वीडियो के दौरान हुई थी. इसके बाद साल 2011 के दौरान निक जोनस को ऑस्ट्रेलिन सिंगर डेल्टा गुडरेम से मोहब्बत हुई. यह रिश्ता फरवरी 2012 के दौरान खत्म हो गया. बता दें कि उम्र के मामले में डेल्का निक से करीब आठ साल बड़ी थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रियंका से पहले इस हसीना संग हुआ प्यार</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 2013 के दौरान निक की नजदीकियां फैशन जगत की मशहूर मॉडल ओलिविया कल्पो से बढ़ीं. यह रिश्ता करीब दो साल तक चला और 2015 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद निक की जिंदगी में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री हुई. निक ने प्रियंका को ग्रीस में प्रपोज किया था. कई साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहे, जिसके बाद साल 2018 के दौरान दोनों ने शादी कर ली. उम्र की बात करें तो प्रियंका की एज निक से करीब 10 साल ज्यादा है. हालांकि, उम्र का यह फासला दोनों के बीच कभी दीवार नहीं बना.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/bigg-boss-ott-2-fame-bebika-dhurve-said-this-about-those-who-think-excessively-2495076"><strong>'हर किसी को सोचने की समस्या...', बिग बॉस ओटीटी 2 फेम Bebika Dhurve ने जरूरत से ज्यादा सोचने वालों को लेकर बोल दी ये बात</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/SY6op7s

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post