<p style="text-align: justify;"><strong>Parineeti Chopra Video: </strong>परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी उदयपुर में शाही अंदाज से होगी. कपल 24 सितंबर को सात फेरे लेंगे. वहीं शादी को लेकर हर रोज नई-नई डिटेल्स सामने आ रही हैं. फैंस परिणीति को राघव की दुल्हनिया के रूप में देखने के लिए बेताब हैं.</p> <p>शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर है. लेकिन इस बीच एकट्रेस को लेकर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है.</p> <p><strong>पैपराजी पर भड़कीं परिणीति चोपड़ा</strong><br />दरअसल, वीडियो में परिणीति पैपराजी पर जमकर भड़कती हुईं नजर आ रही हैं. जैसे ही वह कार से उतरती हैं, पैपराजी उनके सामने कैमरा ले आते हैं. पैपराजी की इस हरकत पर एक्ट्रेस गुस्से से लाल हो जाती हैं और कहती हैं कि 'मैंने आपको नहीं बुलाया यार.' </p> <p>इसके बाद भी पैपराजी नहीं मानते हैं. इसपर परिणीति उनके सामने हाथ जोड़कर कहती हैं, “मैंने आपको आने के लिए नहीं कहा था. आप बस कीजिए प्लीज. मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रही हूं.” सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स परिणीति चोपड़ा का सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. </p> <p><strong>इस खूबसूरत जगह पर लेंगे सात फेरे</strong><br />वहीं शादी की बात करें तो वेडिंग कार्ड में शादी के जुड़ी हर छोटी से छोटी डिटेल्स दी गई है. दोनों उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में 24 सिंतबर को सात फेरे लेंगे. इसके बाद 30 सिंतबर को 'द ताज लेक' पर कपल अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देगा. वहीं 23 सितंबर को मेहमानों के लिए वेलकम लंच का आयोजन किया गया है. </p> <p>वहीं दुल्हे राजा राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए हाथी, घोड़े, या बग्गी से नहीं आएंगे. वह एक शाही बोट से परिणीति चोपड़ा को लेकर जाएंगे. सहरा बंधने के बाद वह बोट से ही होटल ताज पहुंचेंगे. वहीं बारात के इस शाही एंट्री की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें:<a href="https://ift.tt/KVU3LlQ"> Jawan Box Office Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर आई Jawan की सुनामी, 700 करोड़ के पार हुई Shah Rukh Khan की फिल्म, जानें Worldwide कलेक्शन</a></strong></p>
from bollywood https://ift.tt/pjtmYa7
from bollywood https://ift.tt/pjtmYa7
Tags
Bollywood gupsub