Sayani Gupta Birthday: पांच साल की उम्र में ग्लैमर का पाठ पढ़ने लगी थीं सयानी, ओटीटी पर लगा चुकीं 'फोर मोर शॉट्स'

<p style="text-align: justify;"><strong>Sayani Gupta Unknown Facts:</strong> 9 अक्टूबर 1985 के दिन कोलकाता में जन्मी सयानी गुप्ता अब एक्टिंग की दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं. क्या आप जानते हैं कि वह अपनी अदाकारी के अलावा वॉयस ओवर को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. अगर नहीं तो बर्थडे स्पेशल में हम आपको बता रहे हैं कि यह एक्ट्रेस आखिर कितनी सयानी हैं?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बचपन में ही सीख लिया था ऑडियो वर्क</strong></p> <p style="text-align: justify;">सयानी ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट से ग्रैजुएशन किया है. उनके पिता ऑल इंडिया रेडियो में कार्यरत थे, जिसके चलते सयानी बचपन से ही रेडियो की दुनिया से रूबरू हो गईं. दरअसल, उनके पिता ऑल इंडिया रेडियो में अनाउंसर, म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर थे. यही वजह रही कि सयानी भी बचपन से ही ऑडियो वर्क करने लगी थीं. सयानी खुद कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि बचपन में उनका ज्यादातर वक्त ऑल इंडिया रेडियो में ही बीतता था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पांच साल की उम्र में करने लगी थीं काम</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोईमोई में प्रकाशित एक इंटरव्यू के मुताबिक, सयानी ने अपना पहला असाइनमेंट जब किया था, उस वक्त वह महज पांच साल की थीं. दरअसल, उन्हें रेडियो विज्ञापन का काम मिला था, जिसके लिए उन्हें 500 रुपये मेहनताना दिया गया था. इसके बाद सयानी वॉयस ओवर के असाइनमेंट्स पर काम करने लगीं. बता दें कि सयानी काफी वॉयस ओवर कर चुकी हैं और अब भी इस फील्ड में अपना दमखम बखूबी दिखा रही हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बचपन में ही पढ़ने लगी थीं लंबी-लंबी कविताएं</strong></p> <p style="text-align: justify;">सयानी के मुताबिक, उन्हें वॉयस ओवर में काफी मजा आता है. यही वजह है कि वह बचपन में ही लंबी-लंबी कविताओं का पाठ करने लगी थीं. सयानी बताती हैं कि आवाज के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने का मजा ही अलग है. जब वह माइक्रोफोन पर रिकॉर्डिंग करती हैं तो उन्हें लगता है कि यह लोगों तक पहुंचने के लिए बेहद दमदार माध्यम है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अदाकारी में भी दिखा चुकीं अपना जलवा</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि वॉयस ओवर के साथ-साथ सयानी एक्टिंग की दुनिया का भी नामचीन चेहरा हैं. उन्होंने सेकेंड मैरिज डॉट कॉम से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंन द लैंड ऑफ कार्ड्स, शुरुआत का इंटरवल, मारर्गेटा विद ए स्ट्रॉ, पार्च्ड, फैन, बार बार देखो, जॉली एलएलबी 2, द हंगरी, जग्गा जासूस, जब हैरी मेट सेजल, फुकरे रिटर्न्स, आर्टिकल 15 और पगलैट समेत तमाम मूवीज में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया. वहीं, फिल्म आर्टिकल 15 से सयानी ने सिंगिंग करियर की भी शुरुआत की थी. इसके अलावा ओटीटी पर वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज के दोनों सीजन और इनसाइड एज आदि में भी काम कर चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/nushrratt-bharuccha-returns-back-to-india-amid-israel-palestine-conflict-2510516"><strong>इजराइल से सही सलामत देश वापस लौटीं Nushrratt Bharuccha, हैरान-परेशान दिखीं 'अकेली' एक्ट्रेस, मीडिया से कहा- 'मुझे प्लीज घर जाने दीजिए...'</strong></a></p>

from bollywood https://ift.tt/Ea3Jdv7

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post