17 साल पहले आई वो फिल्म, जो बॉक्स ऑफिस पर हुई FLOP, लेकिन अमर हो गया खलनायक का किरदार

<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan Langda Tyagi Role In Omkara:</strong> इंडियन सिनेमा में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिनके किरदार आज भी लोगों को याद हैं. जैसे 'शोले' (Sholey) फिल्म का गब्बर. इस रोल को अमजद खान (Amjad Khan) ने निभाया था. डाकू के किरदार में ऑडियंस ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी और आज भी लोग करते हैं. ये फिल्म 48 साल पहले रिलीज हुई थी, लेकिन गब्बर का किरदार आज भी लोगों के ज़ेहन में है. ठीक इसी तरह आज से लगभग 17 साल पहले एक फिल्म आई थी, जिसमें एक एक्टर ने अपनी एक्टिंग के दम पर खलनायक को अमर कर दिया. हम बात कर रहे हैं 'ओमकारा' (Omkara) फिल्म की.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लंगड़ा त्यागी याद है ना?</strong><br />विशाल भारद्वाज के निर्देशन में फिल्म 'ओमकारा' में सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था. हालांकि, ये फिल्म कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन सैफ अली खान ने कैमरे के सामने अपनी ऐसी खलनायकी दिखाई कि ऑडियंस हैरान रह गई. फिल्म में उनका रोल लंगड़ा त्यागी का रोल हमेशा के लिए अमर हो गया. सैफ अली खान ने 'ओमकारा' के लिए अपने बाल कटवा लिए थे. उनके छोटे बालों वाला लुक बहुत पसंद किया था. इसके अलावा उन्होंने अपनी बॉडी लैंग्वेज पर भी खासा काम किया था.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/zzgDHT3inzI?si=ZVuArXVDGoh7XuQB" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म को मिली खूब तारीफ</strong><br />2006 में रिलीज हुई 'ओमकारा' एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, नसीरुद्दीन शाह, करीना कपूर जैसे सितारों ने एक से एक रोल निभाए थे. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर 'ओमकारा' फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन फिल्म की क्रिटिक्स और ऑडियंस ने खूब तारीफ की थी. इस फिल्म का बजट 28 करोड़ रुपये था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'देवरा' में विलेन बनेंगे सैफ अली खान</strong><br />सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो अब वह बहुत जल्द जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की तेलुगु फिल्म देवरा (Devara) में नजर आएंगे. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. चर्चा है कि इस फिल्म में सैफ अली खान विलेन के किरदार में दिखेंगे. फिलहाल अभी फिल्म की शूटिंग जारी है और इसे मेकर्स ने अगले साल 2024 में 5 अप्रैल को रिलीज करने का प्लान बनाया है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/fIeEZtT का वो सुपरस्टार, जिसका देखते ही देखते खत्म हो गया स्टारडम, 16 साल से हाथ नहीं लगी 1 भी हिट फिल्म</a></strong></p>

from बाली उम्र में ही शादी कर चुकीं हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, एक ने तो किया था दोगुने उम्र के शख्स संग विवाह https://ift.tt/5M7quRb

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post