<p style="text-align: justify;"><strong>Hema Malini Visit Ayodhya:</strong> अयोध्या में हाल ही हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स पहुंच थे. तबसे लगातार बीटाउन के सितारें अयोध्या के चक्कर लगा रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी अयोध्या पहुंचकर राममंदिर में माथा टेका था. वहीं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी भी एक बार फिर रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंची थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हेमा मालिनी ने राम मंदिर की यात्रा की तस्वीरें की शेयर</strong><br />शनिवार सुबह अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर हेमा मालिनी ने राम मंदिर की अपनी यात्रा की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की और कहा कि उन्होंने 'राम लला के दिव्य दर्शन' का आनंद लिया. अभिनेत्री ने यह भी बताया कि वह मंदिर में 'राग सेवा' करेंगी. उन्होंने लिखा, "अभी परिवार के साथ अयोध्या में हूं और राम लला के दिव्य दर्शन का आनंद ले रही हूं. वास्तव में धन्य महसूस कर रही हूं, विशेष रूप से क्योंकि मैं राम लला के लिए मंदिर में अपनी राग सेवा करूंगीं. कई प्रतिष्ठित कलाकार पहले ही यहां प्रदर्शन कर चुके हैं और कई अन्य कतार में हैं. यह है एक दिव्य बुलावा.' </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">In Ayodhya now with family and enjoying the divine darshan of Ram Lalla. Feel truly blessed esp as I will be doing my Raag Seva in the mandir for Ram Lalla. Many eminent artistes have already performed here and many more are lined up. It is a divine bulaava🙏 <a href="https://t.co/sbEf90u31P">pic.twitter.com/sbEf90u31P</a></p> — Hema Malini (@dreamgirlhema) <a href="https://twitter.com/dreamgirlhema/status/1758696360025481453?ref_src=twsrc%5Etfw">February 17, 2024</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हेमा मालिनी ने किये रामलला के दर्शन</strong><br />एक्टर टर्न पॉलिटिशियन हेमा मालिनी ने शुक्रवार 16 फरवरी को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर का दौरा किया था. उन्होंने अपनी इस यात्रा के बाद मीडिया से बात की और कहा कि मंदिर के निर्माण के कारण बहुत से लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं की भी सराहना की. एएनआई से बात करते हुए हेमा ने कहा, ''दर्शन हुआ हमारा. हम बंबई से आये हैं और हमारा यहां. कार्यक्रम है. सब कुछ देखा, बहुत सुंदर है. अति खूबसूरत. बहुत अच्छा इंतजाम सब है. </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Uttar Pradesh | After offering prayers at Ayodhya's Ram temple, BJP MP Hema Malini says, "We had a good 'darshan'. All the arrangements are good here...Because of the temple, so many people are getting employment... " <a href="https://t.co/hHV85Euigx">pic.twitter.com/hHV85Euigx</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1758460150745075849?ref_src=twsrc%5Etfw">February 16, 2024</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="राम मंदिर" href="https://ift.tt/IHAntpw" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> की वजह से लोगों को मिला रोजगार</strong><br />हेमा मालिनी ने आगे कहा, "बहुत अच्छा डेवलेपमेंट हो रहा है, एक मंदिर की वजह से कितने लोगों को यहां नौकरी मिलती है, बहुत कुछ फैलता है. सिटी का काम बढ़ता है और सिटी का इंफ्रॉस्ट्रक्टक भी बढ रहा है. और आमदनी भी बढ़ेगी. वो यहां रहने वाले के लिए भी बहुत अच्छी बात है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हेमा मालिनी अयोध्या में राग सेवा में करेंगी परफॉर्म</strong><br />बता दें कि हेमा मालिनी ने दूसरी बार अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए हैं. इससे पहले वे रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या आई थीं. वहीं अब हेमा रामलला की सेवा में चल रही राग सेवा में अपनी परफॉर्मेंस से मंत्र मुग्ध करने आई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>22 जनवरी को हुआ था अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह</strong><br />अयोध्या में रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/IHiTYFd" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> की अगुवाई में हुआ था. इस कार्यक्रम में कंगना रनौत, विक्की कौशल, <a title="कैटरीना कैफ" href="https://ift.tt/6PF8EXk" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a>, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणदीप हुडा, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुई थीं. समारोह में सोनू निगम और मालिनी अवस्थी जैसे प्रमुख गायकों ने भी प्रस्तुति दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/si2cVmh Salaam BO Collection Day 8: रजनीकांत की 'लाल सलाम' ने 8 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम, लाखों कमाना भी हुआ मुश्किल, जानें- कलेक्शन</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from Happy Birthday Arunoday Singh: न तो किसी रेस का हिस्सा हैं न ही किसी बड़े हीरो से कम, रूह कंपा देते हैं जब बनते हैं विलेन, क्यों खास हैं ये https://ift.tt/CXb2xLs
from Happy Birthday Arunoday Singh: न तो किसी रेस का हिस्सा हैं न ही किसी बड़े हीरो से कम, रूह कंपा देते हैं जब बनते हैं विलेन, क्यों खास हैं ये https://ift.tt/CXb2xLs
Tags
Bollywood gupsub