Godzilla x Kong BO Collection Day 2: 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग' की फैन हुई ऑडियंस! 'क्रू' और 'आडु जीवितम' के बीच भी खूब कमा रही ये इंग्लिश फिल्म

<p style="text-align: justify;"><strong>Godzilla x Kong The New Empire BO Collection Day 2: </strong>'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' 29 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. विदेशी और इंग्लिश फिल्म होने के बावजूद भी ये फिल्म भारत में अच्छा कारोबार कर रही है. 'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' एक एक्शन/साई-फाई फिल्म है जिसने भारतीय घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की थी. वहीं अब दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है.</p> <p style="text-align: justify;">सैकनिल्क के आंकड़ों क मुताबिक पहले दिन 'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' ने भारत में 13.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने बराबर ही कमाए हैं. यानी 'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' का सेकेंड डे कलेक्शन भी 13.25 करोड़ रुपए ही रहा. महज दो दिनों में फिल्म ने 26.5 करोड़ रुपए की दमदार कमाई कर ली है.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/lV1OOlGwExM?si=yKdCz9jfqIF34Wu3" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रू के साथ हुआ क्लैश<br /></strong>'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' ने कलेक्शन के मामले में कई भारतीय फिल्मों को मात दे दी है. 29 मार्च को रिलीज हुई ये इंग्लिश फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म क्रू से टकराई है. जहां 'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' ने दूसरे दिन में 13.25 करोड़ रुपए बटोरे हैं तो वहीं क्रू ने 9.6 करोड़ रुपए ही कमाए है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आदुजीवितम: द गोट लाइफ को पछाड़ रही फिल्म<br /></strong>इसके अलावा 'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' मलयालम फिल्म आदुजीवितम: द गोट लाइफ को भी शिकस्त दे रही है. जिसने शनिवार को महज 7.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4 भाषाओं में रिलीज हुई 'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर'<br /></strong>'गॉडजिला x कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' भारत में 4 भाषाओं, इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है. ये एक एक्शन/साई-फाई फिल्म है जिसे एडम विंगर्ड ने के लेजेंडरी पिक्चर्स बैनर तले डायरेक्ट किया है. ये फिल्म मॉन्स्टरवर्स फ्रेंचाइजी का पांचवी सीक्वल है. जिसमें रेबेका हॉल, ब्रायन टायरी हेनरी, डैन स्टीवंस जैसे स्टार्स है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/YG54VcL Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर 'आडु जीवितम: द गोट लाइफ' ने बटोरे खूब नोट! तीन दिन में 20 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन</a></strong></p>

from याद है Murder 2 का खूंखार विलेन? इस एक्टर ने रोल के लिए लगा दी थी जान, जानें आज कहां हैं और क्या कर रहे https://ift.tt/IBySvOu

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post