<p style="text-align: justify;"><strong>Guess Who:</strong> बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लाइफ कईं लोगों को बहुत अट्रैक्ट करती है. हर रोज कई युवा इस ग्लैमर से भरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने का सपना लिए मायानगरी मुंबई में पहुंचते हैं. हालांकि इनमें से कुछ ही अपनी मंजिल तक पहुंच पाते हैं. तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा भी बड़े सपने लिए मुंबई पहुंचा था. कड़ी मेहनत के दम पर आज इसके पास खूब दौलत है और शौहरत भी बेशुमार है. हालांकि कभी इसकी पहली सैलरी महज 50 रुपये थी. </p> <p style="text-align: justify;">जी हां, ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं. शाहरुख आज बॉलीवुड के किंग खान कहलाए जाते हैं. नवंबर 1965 में दिल्ली में मीर ताज मोहम्मद खान और लतीफ फातिमा के घर शाहरुख खान का जन्म हुआ था. 1981 में कैंसर से शाहरुख के पिता चल बसे थे वहीं उनकी मां डायबीटिज की मरीज थी और 1991 में वे भी दुनिया से अलविदा कह गई. इस दौरान शाहरुख स्ट्रग्लिंग दौर से गुजर रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहरुख खान के एक्टिंग करियर की शुरुआत कब हुई थी?</strong> <br />शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. उन्होने 1989 में टीवी शो 'फौजी' किया था. इस सीरियल में लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय की भूमिका में उन्हें काफी पुपैलरिटी मिली थी. इसके बाद शाहरुख खान ने 'सर्कस', 'दिल दरिया' जैसे शो भी किए. टीवी पर खूब पहचान बनाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रूख किया और 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से डेब्यू किया. किंग खान की ये फिल्म सुपर-डुपर हिट रही. इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.</p> <p style="text-align: justify;">इस फिल्म के बाद शाहरुख ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कईं शानदार फिल्में दी. देखते ही देखते वे रोमांस किंग बन गए. बीते साल ही एक्टर की बैक टू बैक तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया था. साल 2023 की शुरुआत में किंग खान की 'पठान' ब्लॉकबस्टर रही थी तो फिर इसके बाद आई 'जवान' ने तो कईं रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. साल के अंत में आई शाहरुख खान की 'डंकी' भी सुपरहिट रही.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/uG16Jhm" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहरुख खान की पहली सैलरी कितनी थी?</strong> <br />शाहरुख आज भले ही सुपरस्टार हैं लेकिन इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. एक इंटरव्यू के दौरान किंग खान ने अपनी पहली सैलरी का भी खुलासा किया था.शाहरुख खान ने बताया था कि वह पंकज उधास के म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे, जहां उन्हें पहली सैलरी के रूप में 50 रुपये मिले थे. अपनी पहली सैलरी से शाहरुख खान आगरा में ताज महल देखने गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/FCSpVLU" /></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी है शाहरुख खान की नेटवर्थ</strong><br />शाहरुख खान की पहली सैलरी बेशक 50 रुपये थी लेकिन आज वे अकूल दौलत के मालिक हैं. ग्लोबल सुपस्टार बन चुके शाहरुख खान की कुल नेटवर्थ 6300 करोड़ बताई जाती है. दिलचस्प बात ये हैं पिछले एक दशक में उनकी नेट वर्थ में 300 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. शाहरुख खान बिजनेस, फिल्में और ब्रैंड एंडोर्समेंट से अथाह कमाई करते हैं. बिजनेस टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो साल 2010 में शाहरुख खान की नेट वर्थ 1500 करोड़ रुपये थी. उस वक्त वह 10 मिनट के डांस परफॉर्मेंस के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते थे और आज वे 8 से 10 करोड़ रुपये वसूलते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहरुख खान क्यों नहीं करना चाहते हॉलीवुड फिल्में?</strong> <br />अपने करियर में कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके शाहरुख खान को हॉलीवुड से भी ऑफर मिले हैं लेकिन, अभिनेता का कहना है कि वह वहां काम नहीं करना चाहेंगे. एक पुराने इंटरव्यू में जब <a title="शाहरुख खान" href="https://ift.tt/0FK2jJL" data-type="interlinkingkeywords">शाहरुख खान</a> से यह सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था, 'मैं टॉम क्रूज से ज्यादा अच्छा नहीं दिखता, मैं जॉन ट्रैवोल्टा से बेहतर डांस नहीं करता. .मैं इसकी आकांक्षा नहीं करता, इसलिए नहीं कि मैं ऐसा नहीं करना चाहता, बल्कि इसलिए कि मैं ऐसा नहीं कर सकता."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/arjun-kapoor-left-shooting-after-getting-sridevi-death-news-cried-once-for-step-mother-2654775">सौतेली मां से नफरत करता था ये एक्टर! मौत की खबर सुन शूटिंग से भागा, खूब रोया</a></strong></p>
from Crew Box Office collection Day 5: ‘क्रू’ की रफ्तार हुई धीमी फिर भी 35 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें-5 दिनों में कितनी कर ली कमाई https://ift.tt/DzyQb8j
from Crew Box Office collection Day 5: ‘क्रू’ की रफ्तार हुई धीमी फिर भी 35 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें-5 दिनों में कितनी कर ली कमाई https://ift.tt/DzyQb8j
Tags
Bollywood gupsub