जब इस अभिनेता के बयान के बाद पाकिस्तान में मच गया था हंगामा, एक्टर पर लगा दिया था बैन, हैरान कर देगा किस्सा

<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>When Feroz Khan Banned In Pakistan:</strong> हिंदी सिनेमा की दुनिया में कई ऐसे अभिनेता हुए जिनके नाम का डंका दुनिया में बजता है. उन्होंने न सिर्फ अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया, बल्कि अपनी शख्सियत से भी रूबरू कराया. बॉलीवुड में एक ऐसे दिग्गज अभिनेता भी रहे हैं, जो कि इंडस्ट्री में नया-नया फैशन लाने के साथ अपनी अकड़ और बेबाकी के लिए भी बहुत मशहूर थे. उनकी बेबाकी की बानगी पाकिस्तान में भी देखने को मिली थी और इसीलिए उनको पड़ोसी मुल्क ने बैन कर दिया था. कल यानि 27 अप्रैल को अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. तो चलिए आज आपको उस शख्सियत से रूबरू करवाते हैं.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिरोज खान थे बॉलीवुड के असली पठान<br /></strong><span style="font-weight: 400;">फिल्मों में बेखौफ अंदाज और निडर व्यक्तित्व का परिचय देने वाले इन अभिनेता का नाम है फिरोज खान. वह किसी भी सामाजिक मुद्दे पर बेबाक तरीके से अपनी राय रखते थे. सिर्फ इतना ही नहीं अगर सेट पर कोई एक्ट्रेस लेट हो जाती थी तो उसे डांट भी लगा देते थे. फिरोज को बॉलीवुड का दबंग कलाकार कहा जाता था. उन्होंने अपनी दबंगई पाकिस्तान में भी दिखाई थी.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><br /><img src="https://ift.tt/tnvEVpD" /></span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिरोज खान ने की भारत की तारीफ<br /></strong><span style="font-weight: 400;">साल 2006 में फिरोज खान के भाई की फिल्म आई थी &lsquo;ताजमहल&rsquo;. फिरोज खान इसका प्रमोशन कर रहे थे. प्रमोशन के लिए वह पाकिस्तान भी गए. वहां उन्होंने लाहौर में भारत की जमकर तारीफ की और पाकिस्तान की खूब बुराई की थी. उन्होंने कहा था, मैं एक प्राउड इंडियन हूं और भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. भारत के मुसलमान खूब तरक्की कर रहे हैं और पाकिस्तान में ऐसा नहीं हो रहा.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक्टर ने पाक को घर में सुनाई खरी-खोटी<br /></strong><span style="font-weight: 400;">फिरोज खान ने आगे कहा, &lsquo;हमारे राष्ट्रपति एक मुसलमान हैं और प्रधानमंत्री सिख&rsquo;. उस वक्त राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम थे और पीएम मनमोहन सिंह. फिरोज खान बोले, &lsquo;पाकिस्तान सिर्फ इस्लाम को बढ़ावा दे रहा है और यहां के मुसलमानों की हालत बहुत खराब है. यहां के मुसलमान एक दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं&rsquo;.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><br /><img src="https://ift.tt/iy4DNTj" /></span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिरोज खान पर भड़के मुशर्रफ<br /></strong><span style="font-weight: 400;">अब फिरोज खान की ये बातें भारत के लिए भले ही गर्व की बात हो, लेकिन पाकिस्तान को तो हजम नहीं होनी थी. बस फिर क्या था तत्कालीन पाकिस्तानी पीएम परवेज मुशर्रफ भड़क गए. उन्होंने फिरोज खान के खिलाफ फरमान जारी कर दिया. मुशर्रफ ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में यह सूचना दी कि भविष्य में कभी भी फिरोज खान को भारत आने के लिए वीजा जारी नहीं किया जाए.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/firoz-khan-and-vinod-khanna-death-anniversary-same-date-same-disease-best-friend-2674098">जिगरी दोस्त थे विनोद खन्ना और फिरोज खान, एक ही तारीख हुआ था निधन, दोनों को था कैंसर</a></strong></p>

from घर पर हुई फायरिंग के बाद सलमान खान छोड़ेंगे गैलेक्सी अपार्टमेंट? जानें भाई अरबाज ने क्या बताया https://ift.tt/yKXUueA

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post