दूरदर्शन पर पहली बार दिखाया गया था इस फिल्म का ट्रेलर, एक साथ नजर आए थे कई सितारे, बॉक्स ऑफिस पर भी मचा था धमाल

<p style="text-align: justify;"><strong>First Movie Trailer on Doordarshan:</strong> भारतीय सिनेमा में कुछ ऐसे सितारे हैं जिनके नाम कोई ना कोई रिकॉर्ड दर्ज है. ऐसे ही सितारे इंडस्ट्री में सुपरस्टार का टैग हासिल करके आज भी अच्छा काम कर रहे हैं. उनमें से एक हैं अमिताभ बच्चन जिन्हें यूंही हिंदी सिनेमा का महानायक नहीं कहा जाता उनमें कई ऐसी बातें हैं जो दूसरे किसी में नहीं. अमिताभ बच्चन ने 80's के दशक में सबसे ज्यादा सुपरहिट फिल्में दीं और सुपरस्टार बन गए.</p> <p style="text-align: justify;">ऐसी ही उनकी एक फिल्म नसीब जो साल 1981 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा कई दूसरे सितारे भी नजर आए थे और फिल्म के एक गाने में कई बॉलीवुड स्टार्स भी आए. इस फिल्म के चर्चे इतने क्यों हैं चलिए बताते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'दूरदर्शन' पर पहली बार दिखाया गया था 'नसीब' का ट्रेलर</strong></p> <p style="text-align: justify;">हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्म देने वाले फिल्ममेकर मनमोहन देसाई और अमिताभ बच्चन की जोड़ी उस दौर में काफी फेमस थी. साल 1981 में मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म नसीब में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, ऋषि कपूर, सिंपल कपाड़िया, शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय जैसे कलाकार नजर आए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/37dEtmB" width="572" height="438" /></p> <p style="text-align: justify;">उस दौर में फिल्मों की रिलीज डेट अखबार में बताई जाती थी और सीधे सिनेमाघरों में फिल्म दिखाई जाती थी. लेकिन साल 1981 में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी फिल्म का ट्रेलर दूरदर्शन पर दिखाया गया. फिल्म की कहानी दोस्ती और प्यार पर आधारित थी जिसे खूब पसंद किया गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'नसीब' 1981 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म नसीब 1981 का बजट मात्र 4 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिसपर 15 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया था. फिल्म के सभी गाने सुपरहिट थे जिसे लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने बनाया था. इस फिल्म की एक खास बात और थी कि इसमें एक गाना था 'जॉन जॉनी जर्नादन' उस गाने में अमिताभ वेटर बने होते हैं और उस होटल में एक पार्टी रखी जाती है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/tCyERof" width="570" height="457" /></p> <p style="text-align: justify;">उस पार्टी में कई असली सितारे नजर आए थे जिनमें राज कपूर, राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया, रणधीर कपूर, राकेश रोशन, सिमी गरेवाल, धर्मेंद्र, शम्मी कपूर, वहीरा रहमान जैसे कई कलाकर शामिल थे. ऐसा पहली बार हुआ था जब एक गाने में इतने सारे सितारे एक साथ नजर आए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/2023-blockbuster-movies-squeals-shah-rukh-khan-jawan-pathaan-ranbir-kapoor-animal-sunny-deol-gadar-2-2680135">'पठान', 'जवान', 'एनिमल' और 'गदर' का कब आएगा सीक्वल? जानें Box Office पर कब फिर से मचेगा 2023 जैसा बवाल</a></strong></p>

from कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी के खुलासे के बाद डरे बादशाह, बोले- 'आगे क्या होगा रामा रे' https://ift.tt/gNDWKbU

Comments

Popular posts from this blog

Mumbai Court orders inquiry against Kangana Ranaut & Rangoli Chandel for allegedly spreading communal disharmony

12th Fail Box Office Collection Day 16: वीकेंड पर 12वीं फेल ने मारी बाजी, Leo को चटाई धूल, किया शानदार कलेक्शन