250 करोड़ का कर्ज, बिक गया ऑफिस... अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों की वजह से प्रोड्यूसर का निकला दीवाला!

<p style="text-align: justify;"><strong>Akshay Kumar Flop Movies:</strong> बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा है. उनकी कोई भी फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. हर फिल्म फ्लॉप ही साबित हो रही है जिसकी वजह से मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अक्षय कुमार की बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों का जिसे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वो प्रोड्यूसर वाशु भगनानी हैं. वाशु भगनानी का प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट लॉस में है. अक्षय कुमार की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस की थी. उम्मीद थी कि ये फिल्म उनके सारे कर्जे उतार देगी मगर ऐसा नहीं हो पाया. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई.</p> <p style="text-align: justify;">वाशु भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने बीवी नंबर 1, कुली नंबर 1 और हीरो नंबर 1 जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. मगर कोविड के बाद मेकर्स को बहुत लॉस हुआ था. सबसे ज्यादा नुकसान वाशु भगनानी की टीम को हुआ. उन्होंने 150 करोड़ के बजट में बेल बॉटम बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. ये फिल्म सिर्फ 26.50 करोड़ ही कमा पाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>250 करोड़ का था कर्ज</strong><br />बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज भी फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं नेटफ्लिक्स से टाइगर श्रॉफ की गणपत के राइट्स खरीदने से भी मना कर दिया था. रिपोर्ट के मुताबिर पूजा एंटरटेनमेंट 250 करोड़ के कर्जे में था. जिसकी वजह से उन्हें अपना सात मंजिल का ऑफिस बेचना पड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक इस समय तक कंपनी की फाइनेंशियल सिचुएशन में पहले से ही खतरे के संकेत दिखने लगे थे और बड़े मियां छोटे मियां के हाई बजट ने इसे और भी बदतर बना दिया. फिर भी, फर्म को उम्मीद थी कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म उनकी फाइनेंशियल कंडीशन को ठीक कर देगी. मगर ये भी फ्लॉप साबित हुई. जिसके बाद वाशु के पास भारी कर्ज चुकाने के लिए इमारत बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. इसके अलावा, लगभग 80% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है और वाशु भगनानी ने अपना ऑफिस जुहू में 2 बेडरूम वाले फ्लैट में शिफ्ट कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/toVfUdZ Motivation: 'मोना सिंह जैसा कोई नहीं', तभी तो होने लगी तब्बू से तुलना, जानें क्यों उम्र के इस पड़ाव में आकर बढ़ता जा रहा स्टारडम</a></strong></p>

from जब सोनाक्षी सिन्हा ने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के रीना रॉय के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर तोड़ी थी चुप्पी, कह डाली थी ये बड़ी बात https://ift.tt/5oM6ZIL

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post