<p style="text-align: justify;"><strong>Smriti Irani Post:</strong> लोकसभा की 543 सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं. चुनाव में बीजेपी को इंडिया एलाइंस ने कड़ी टक्कर दी है. बीजेपी के टिकट पर स्मृति ईरानी ने अमेठी से चुनाव लड़ा था. स्मृति ईरानी अमेठी से हार गई हैं जिसके बाद हर कोई चौंक गया है. हारने के बाद स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी हार स्वीकार कर ली है लेकिन उनका जोश अभी भी कम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा है कि वो आगे भी अमेठी के लिए काम करती रहेंगी. स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो इमोशनल होती नजर आईं.</p> <p>अमेठी से कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को हराया है. किशोरी लाल को 539228 वोट मिले. जबकि स्मृति ईरानी को 372032 वोट हासिल हुए. किशोरी लाल शर्मा 167196 मतों से चुनाव जीत गए. स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट से ही 2019 में राहुल गांधी को हराया था.</p> <p><strong>स्मृति ईरानी का पोस्ट हुआ वायरल</strong><br />स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर लिखा- ऐसी है जिंदगी... एक दशक से भी ज्यादा समय मैंने एक गांव से दूसरे गांव जाकर लोगों की जिंदगी संवारने, उम्मीदों और आकांक्षाओं को संजोने, बुनियादी ढांचे पर काम करने में बिताया है - सड़कें, नालियां, खड़ंजा, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और भी बहुत कुछ. हार और जीत में मेरे साथ खड़े रहने वालों का मैं हमेशा आभारी रहूंगीं. आज जश्न मनाने वालों को बधाई. और जो लोग पूछ रहे हैं, 'कैसा जोश है?' मैं कहती हूं- जोश अभी भी हाई है, सर.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Such is life... A decade of my life going from one village to another, building lives, nurturing hope & aspirations, working on infrastructure ― roads, naali, khadanja, bypass, medical college and more.<br /><br />To those who stood by me through loss and victory, I am forever grateful. To…</p> — Smriti Z Irani (Modi Ka Parivar) (@smritiirani) <a href="https://twitter.com/smritiirani/status/1797984242837909660?ref_src=twsrc%5Etfw">June 4, 2024</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>बता दें स्मृति ईरानी के अलावा कई सेलिब्रिटीज चुनाव में उतरे थे. कुछ को हार का सामना करना पड़ा तो कुछ ने अपने नाम जीत दर्ज कराई है. कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से खड़ी हुई थीं. कंगना ने अपने नाम जीत दर्ज की है. कंगना के अलावा रवि किशन, मनोज तिवारी, अरुण गोविल, हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा जीते हैं. वहीं दिनेश लाल यादव, राज बब्बर और पवन सिंह हार गए हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/uorfi-javed-shared-her-experience-of-working-in-television-says-bohot-gandi-halat-thi-meri-2707752">'साइड एक्टर्स को नहीं देता कोई भाव', उर्फी जावेद ने टीवी इंडस्ट्री की खोली पोल!</a></strong></p>
from राजेश खन्ना-अमिताभ से धर्मेंद्र तक, राजनीति में आते ही छाए ये सुपरस्टार, लेकिन फिर भी छोड़ दी पॉलिटिक्स https://ift.tt/Q4w6nNi
from राजेश खन्ना-अमिताभ से धर्मेंद्र तक, राजनीति में आते ही छाए ये सुपरस्टार, लेकिन फिर भी छोड़ दी पॉलिटिक्स https://ift.tt/Q4w6nNi
Tags
Bollywood gupsub