'कानूनी मदद और नौकरी के मिल रहे ऑफर', Kangana Ranaut को थप्पड मारने वाली महिला जवान के सपोर्ट में आए लोग

<p style="text-align: justify;"><strong>Kangana Ranaut Slap Case:</strong>&nbsp;एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में कंगना हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://ift.tt/qYhVIOl" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> जीत हैं. वहीं नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक कांस्टेबल कुलविंदर कौर पर थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना के बाद महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं कंगना रनौत को थप्पड़ रसीद करने के मामले में शुक्रवार को कांस्टेबल कुलविंदर के खिलाफ मोहाली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की. एफआईआर में महिला जवान पर &nbsp;"स्वेच्छा से चोट पहुंचाने" और "गलत तरीके से रोकने" का आरोप लगाया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>थप्पड़ कांड़ वाली कान्स्टेबल को मिल रहा लोगों का सपोर्ट</strong><br />इन सबसे बीच कंगना को थप्पड़ मारने वाली आरोपी महिला जवान कुलविंदर को कई लोगों और संगठनों से काफी सपोर्ट मिल रहा है. कई ने तो उन्हें गिरफ्तार किए जाने या सेवा से बर्खास्त किए जाने पर फाइनेंशियल और लीगल हेल्प करने की बात भी की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फार्म एक्टिविस्ट मोहिंदर कौर ने किया कांस्टेबल का सपोर्ट</strong><br />सस्पेंड की गई कांस्टेबल के सपोर्ट में सामने आने वालों में 82 साल की फार्म एक्टिविस्ट मोहिंदर कौर भी हैं. उन्होंने फॉर्म प्रोटेस्ट पर कंगना की टिप्पणी को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. वहीं बुजुर्ग एक्टिविस्ट ने कहा, "कंगना को इस बात की कोई समझ नहीं है कि कैसे बोलना है. चूंकि वह एक सांसद के रूप में चुनी गई हैं, इसलिए उन्हें विनम्र रहना चाहिए. उन्होंने पंजाबियों को चरमपंथी करार देने की कोशिश की. उन्होंने हमारे लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया."</p> <p style="text-align: justify;">हिमाचल के मंडी से सांसद बनी कंगना ने एक्स पर मोहिंदर की "दिल्ली के शाहीन बाग की दादी" के रूप में एक तस्वीर पोस्ट की थी और आरोप लगाया था कि "ऐसी महिलाएं" 100 रुपये के लिए विरोध स्थल पर आ जाएंगी. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने पोस्ट डिलीट कर दी थी. मोहिंदर के मानहानि मुकदमे के आधार पर, बठिंडा की एक अदालत ने कंगना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिस पर पंजाब और हरियाणा एचसी की एक पीठ ने रोक लगा दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विशाल ददलानी ने भी किया था महिला कांस्टेबल का सपोर्ट</strong><br />बॉलीवुड के फेमस म्यूजकि कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी ने भी कंगना को थप्पड़ रसीद करने वाली महिला कांस्टेबल का समर्थन किया था और पोस्ट लिखकर कहा था कि वे उन्हें नौकरी देंगे. विशाल ने अपनी पोस्ट में लिखा था,&ldquo;मैं कभी भी हिंसा को सपोर्ट नहीं करता, लेकिन मैं इस सीआईएसएफ कर्मियों के गुस्से की ज़रूरत को पूरी तरह से समझता हूं. अगर सीआईएसएफ द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है, तो मैं यह कहना चाहूंगा कि अगर वह इसे स्वीकार करना चाहे तो उनके लिए एक नौकरी इंतजार कर रही है. जय हिन्द. जय जवान. जय किसान.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/jcbUwsB" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ मामला दर्ज</strong><br />बता दें कि गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक्टर-सांसद कंगना रनौत से कथित तौर पर भिड़ने और थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर पर आईपीसी की जमानती धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रनौत के आरोपों की पुष्टि के लिए मोहाली पुलिस टर्मिनल पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज स्कैन कर रही है.ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने कहा, "सीआईएसएफ द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार कार्रवाई की गई है. आगे की कार्रवाई प्रक्रिया में है."</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कुलविंदर के पति भी डॉग स्क्वाड से जुड़े सीआईएसएफ कर्मचारी हैं और उसी लोकेशन पर तैनात हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a title="Kangana Ranaut Slapped Case: कंगना रनौत 'थप्पड़ कांड' पर बोले शेखर सुमन और अध्ययन सुमन, कहा- जो भी हुआ वो..." href="https://ift.tt/0igPcDA" target="_self">Kangana Ranaut Slapped Case: कंगना रनौत 'थप्पड़ कांड' पर बोले शेखर सुमन और अध्ययन सुमन, कहा- जो भी हुआ वो...</a></strong></p>

from 'Chandu Champion' के BTS वीडियो में दिखी कार्तिक आर्यन और कबीर खान की मेहनत, जानें कब रिलीज होगी फिल्म https://ift.tt/tHqcV15

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post