Raveena Tandon का फर्जी रोड रेज वीडियो किया था पोस्ट, एक्ट्रेस ने अब भेज दिया 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस

<p style="text-align: justify;"><strong>Raveena Tandon On Her Fake Video:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने एक शख्स को मानहानि का नोटिस भेजा है. इस शख्स ने सोशल मीडिया पर रवीना टंडन का एक वीडियो ट्वीट किया था जो काफी वायरल हुआ था. शख्स ने दावा किया था कि एक्ट्रेस की कार ने उसकी मां को टक्कर मारी है. वहीं शख्स ने ये झूठा आरोप भी लगाया था कि घटना के दौरान एक्ट्रेस नशे में थीं. अब इस मामले में एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ एक्शन लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रवीना ने शख्स को भेजा 100 करोड़ का मानहानि का नोटिस</strong><br />अब इस मामले में रवीना की कानूनी टीम ने शख्स के खिलाफ अपमानजनक कंटेंट फैलाने के लिए कार्रवाई की है.एक्ट्रेस द्वारा शख्स को भेजे नोटिस में 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है. ये नोटिस 12 जून को भेजा गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रवीना की वकील ने क्या </strong><strong>कहा? </strong><br />इस मामले में एक्ट्रेस की वकील सना रईस खान ने इंडिया टुडे को बताया, &ldquo;हाल ही में, रवीना को एक झूठी शिकायत में उलझाने की कोशिश की गई थी, जिसे सीसीटीवी फुटेज में क्लियर किया गया था और कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. हाल ही में, पत्रकार होने का दावा करने वाला एक शख्स उस घटना को लेकर एक्स पर गलत जानकारी पोस्ट कर रहा है, जो फैक्चुअली गलत और भ्रामक है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सस्ती पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए फैलाई झूठी खबर</strong><br />रवीना की वकील ने आगे कहा, &ldquo;झूठी खबरों को वायरल करने का मकसद रवीना की इमेज को खराब करने की जानबूझकर की गई कोशिश लग रही है. इन झूठों को लगातार फैलाने के पीछे की मंशा जबरन वसूली और रवीना की गरिमा की कीमत पर सस्ती पॉपुलैरिटी हासिल करे की इच्छा लग रही है. हम फिलहाल इस मामलम&nbsp; सभी जरूरी कानूनी कदम उठा रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि न्याय मिले और इस अपमानजनक अभियान को जारी रखने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रवीना पर लगे आरोप झूठे साबित हुए</strong><br />बता दे कि इस महीने की शुरुआत में, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पर 3 महिलाओं और एक बुजुर्ग ने हमला किए जाने का &nbsp;दावा किया था उन्होंने आरोप लगाया था कि रवीना और उनके ड्राइवर ने कथित तौर पर एक बुजुर्ग महिला सहित तीन महिलाओं पर हमला किया था. इस घटना का एक चौंकाने वाला वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था. एक्ट्रेस पर नशे में मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया था. वहीं वहीं एक सीसीटीवी फुटेज से इस बात की पुष्टि हो गई है कि रवीना की कार ने महिलाओं को टक्कर नहीं मारी थी और एक्ट्रेस पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a title="Munjya Box Office Collection Day 8: 'चंदू चैंपियन' के आगे भी &lsquo;मुंज्या&rsquo; ने उड़ाया गर्दा, 40 करोड़ का आंकड़ा छूने से अब रह गई इंचभर दूर, जानें- कलेक्शन" href="https://ift.tt/BZxLPr6" target="_self">Munjya Box Office Collection Day 8: 'चंदू चैंपियन' के आगे भी &lsquo;मुंज्या&rsquo; ने उड़ाया गर्दा, 40 करोड़ का आंकड़ा छूने से अब रह गई इंचभर दूर, जानें- कलेक्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के नाम का मतलब जानते हैं आप? मायने जान कहेंगे- 'रब ने बना दी जोड़ी' https://ift.tt/53SF6wh

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post