Srikanth-Bhaiyaa Ji Box Office Collection: 25वें दिन फिर लाखों में सिमटी ‘श्रीकांत’ की कमाई, ‘भैया जी’ का दूसरे हफ्ते में ही हुआ बुरा हाल

<p style="text-align: justify;"><strong>Srikanth-Bhaiyaa Ji Box Office Collection:</strong> राजकुमार राव की &lsquo;श्रीकांत&rsquo; को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया है. फिल्म की कमाई का ग्राफ बेशक ऊपर-नीचे होता रहा लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और शानदार कलेक्शन भी कर लिया. वहीं मनोज बाजपेयी की एक्शन मसाला से भरपूर &lsquo;भैया जी&rsquo; का रिलीज के पहले काफी बज था लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इस फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. फिल्म की ओपनिंग काफी निराशाजनक रही और इसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार नहीं बढ़ा पाई. चलिए यहां जानते हैं &lsquo;श्रीकांत&rsquo; ने रिलीज के 25वें दिन और भैया जी ने 11वे दिन कितना कलेक्शन किया है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;श्रीकांत&rsquo; ने रिलीज के 25वें दिन कितनी की कमाई?<br /></strong>राजकुमार राव की &lsquo;श्रीकांत&rsquo; दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है. फिल्म में बोला की चुनौतियों को काफी संजीदगी के साथ पर्दे पर उतारा गया है. वहीं राजकुमार राव ने भी श्रीकांत के किरदार में जान फूंक दी है. इसी के साथ इस इंस्पायरिंग फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.</p> <p style="text-align: justify;">फिल्म की कमाई की बात करें तो 2.25 करोड़ से खाता खोलने वाली &lsquo;श्रीकांत&rsquo; ने रिलीज के पहले हफ्ते में 17.85 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 13.65 करोड़ का कारोबार किया और तीसरे हफ्ते का कलेक्शन 8.9 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में है और इसने चौथे शुक्रवार को 1.4 करोड़, चौथ शनिवार को 1.1 करोड़ और चौथे रविवार को .35 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे मंडे यानी 25वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक &lsquo;श्रीकांत&rsquo; ने रिलीज के 25वें दिन 40 लाख का कलेक्शन किया है.</li> <li>इसी के साथ &lsquo;श्रीकांत&rsquo; की 25 दिनों की कुल कमाई अब 44.65 करोड़ रुपये हो गई है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;</strong><strong>भैया जी</strong><strong>&rsquo;</strong><strong> ने 11वें दिन कितना किया कलेक्शन?</strong><br />मनोज बाजपेयी की फिल्म &nbsp;&lsquo;भैया जी&rsquo; बदले की कहानी पर बेस्ड फिल्म. इस एक्शन-थ्रिलर में मनोज अपने छोटे भाई की हत्या का बदला लेने के लिए हथियार उठाते हैं. &lsquo;भैया जी&rsquo; के धांसू ट्रेलर के बाद से फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद &lsquo;भैया जी&rsquo; को दर्शकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला. वहीं रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद भी ये फिल्म 10 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई है.</p> <p style="text-align: justify;">&lsquo;भैया जी&rsquo; की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.35 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद पहले हफ्ते में फिल्म ने 8.2 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है और जहां दूसरे शुक्रवार यानी 8वें दिन &lsquo;भैया जी&rsquo; ने 56 लाख कमाए तो दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन फिल्म ने 29 लाख और 10वें दिन 39 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक &lsquo;भैया जी&rsquo; ने 11वें दिन यानी सेकंड मंडे को 18 लाख का कलेक्शन किया है.</li> <li>इसी के साथ &lsquo;भैया जी&rsquo; की 11 दिनों की कुल कमाई अब 9.55 करोड़ रुपये हो गई है. &nbsp;</li> </ul> <p style="text-align: justify;">&nbsp;भी पढ़ें-&nbsp;<a href="https://ift.tt/jEizvVk Javed ने एक्सपोज किया टीवी इंडस्ट्री का डार्क साइड, कहा- &lsquo;मैं बहुत रोई, हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा&hellip;&rsquo;,</strong></a></p> <p>&nbsp;</p>

from Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत, हेमा मालिनी से लेकर पवन सिंह तक, लोकसभा चुनाव में होगी किसकी जीत? जानें एक्जिट पोल के आंकड़े https://ift.tt/SKzwYeB

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post