<p style="text-align: justify;"><strong>Most Handsome Actor:</strong> शाहरुख खान इंडिया के सबसे बड़े स्टार हैं. उनका कोई फैन न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. वो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और हर बार अपने आइकॉनिक किरदार से उन्होंने सबको दीवाना बनाया है. वो जब इंडस्ट्री में आए तब आउटसाइडर थे और अब बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. आज के समय में उनसे बेहतर कोई नहीं है. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने हो जाते हैं. शाहरुख की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों उनके घर के बाहर खड़े रहते हैं. शाहरुख खान की उम्र बढ़ती जा रही है लेकिन वो और हैंडसम होते जा रहे हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली है.</p> <p style="text-align: justify;">साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा है. वो एक साल में तीन फिल्में लेकर आए थे और तीनों ही सुपरहिट रही थी. साल 2024 में शाहरुख की कोई फिल्म नहीं आने वाली है फिर भी वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>10वें सबसे हैंडसम एक्टर</strong><br />हम सभी उनके हैंडसम लुक के दीवाने हैं और उनकी उम्र भी पीछे छूट गई है. वह दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं और अब वैज्ञानिक भी यही कहते हैं. वो फेमस सेलिब्रिटी प्लास्टिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा के किए गए साइंटिफिक स्टडी के आधार पर टॉप 10 सबसे हैंडसम मेल एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये एक्टर है नंबर 1</strong><br /><a title="शाहरुख खान" href="https://ift.tt/Fb2UDnP" data-type="interlinkingkeywords">शाहरुख खान</a> इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. वे इस लिस्ट में जगह बनाने वाले एकमात्र इंडियन एक्टर हैं और उनका स्कोर 86.76 प्रतिशत रहा. इस लिस्ट में पहले नंबर पर आरोन टेलर-जॉनसन हैं. दूसरे स्थान पर लुसिएन लैविस्काउंट और तीसरे स्थान पर पॉल मेस्कल हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर रॉबर्ट पैटिंसन और जैक लोवेन हैं. छठे नंबर पर जॉर्ज क्लूनी और उसके बाद निकोलस हॉल्ट हैं. आठवें नंबर पर चार्ल्स मेल्टन और नौवें नंबर पर इदरीस एल्बा हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/aishwarya-rai-bachchan-bodyguard-shivraj-salary-is-more-than-mnc-executive-know-his-yearly-package-2805807">ऐश्वर्या राय के बॉडीगार्ड को मिलती है मोटी सैलरी, MNC एग्जीक्यूटिव से ज्यादा है सालाना पैकेज</a></strong></p>
from हत्यारे के रोल में लौटेंगे Shah Rukh Khan, बेटी सुहाना की King में दिखने वाला है 'डर' और 'बाजीगर' वाला अंदाज https://ift.tt/W8SfqAZ
from हत्यारे के रोल में लौटेंगे Shah Rukh Khan, बेटी सुहाना की King में दिखने वाला है 'डर' और 'बाजीगर' वाला अंदाज https://ift.tt/W8SfqAZ
Tags
Bollywood gupsub