Friday, October 11, 2024

रेखा-अमिताभ ने 'सिलसिला' के बाद साथ में काम क्यों नहीं किया? एक्ट्रेस ने बताई थी हैरान करने वाली वजह

<p style="text-align: justify;"><strong>Rekha On Not Working With Amitabh After Silsila:&nbsp;</strong>अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. इन दोनों स्टार्स ने साथ में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. &lsquo;मिस्टर नटवरलाल&rsquo; से लेकर &lsquo;दो अंजाने&rsquo; और &lsquo;मुकद्दर का सिकंदर तक&rsquo;, तमाम फिल्मों में अमिताभ और रेखा की केमिस्ट्री लाजवाब रही. फिर इस जोड़ी के ऑफ-स्क्रीन रोमांस के रूमर्स भी फैल गए थे. लेकिन 1981 की रोमांस ड्रामा &lsquo;सिलसिला&rsquo; ही थी जिसने वास्तव में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. &nbsp;इस फिल्म में जया बच्चन भी थीं. वहीं &lsquo;सिलसिला&rsquo; के बाद अमिताभ और रेखा ने फिर कभी साथ नहीं किया. दिग्गज अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में इसकी वजह का खुलासा किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सालों अमिताभ के साथ काम ना करने पर रेखा को क्या नुकसान हुआ?&nbsp;</strong><br />दरअसल साल 2006 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में, रेखा ने अपने और अमिताभ बच्चन के 1981 की कल्ट फिल्म &lsquo;सिलसिला&rsquo; के बाद एक साथ काम न करने के फैसले के पीछे के कारणों के बारे में खुलकर बात की थी. अमिताभ बच्चन के 82वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर रेखा का ये पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">इंटरव्यू के दौरान रेखा से पूछा गया था कि अमिताभ के साथ सालों से काम ना करने का उन्हें क्या नुकसान हुआ. इस पर रेखा ने कहा था, "मेरा नुकसान ये है कि मुझे एक एक्टर के रूप में अमितजी की शानदार ग्रोथ शेयर करने का मौका नहीं मिला." इसके बावजूद, जब मेकर्स ने उन्हें याराना में नीतू सिंह और आखिरी रास्ता में श्रीदेवी जैसी अभिनेत्रियों के लिए डब करने का मौका दिया, तो रेखा ने अपनी खुशी जाहिर की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेखा-अमिताभ ने सिलसिला के बाद काम क्यों नहीं किया?&nbsp;</strong><br />जब रेखा से पूछा गया कि उन्होंने और अमिताभ ने 'सिलसिला' के बाद दोबारा साथ काम क्यों नहीं किया, तो रेखा ने गहरा और दार्शनिक जवाब दिया था. उन्होंने कहा था,&nbsp; &ldquo;एकमात्र आंसर जो मैं सोच सकती हूं वह ये है कि अमितजी के साथ को-स्टार बनने में सक्षम होने के लिए इंतजार करना वर्थ है. यह कि सब कुछ सही समय पर सही कारण से होता है.&rdquo; रेखा ने आगे कहा था, &ldquo;मुझे सच में विश्वास है कि सब्र का फल मीठा होता है. इस मामले में समय का कोई महत्व नहीं है. यह मैं निश्चित रूप से जानती हूं.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;">रेखा ने ये भी कहा था कि अमिताभ और उनका साथ में किसी फिल्म में नजर नहीं आना समय बीतने के बारे में नहीं है, बल्कि उन डायरेक्टर्स के फैसले की बात है जिन्हें अभी तक उन दोनो के टैलेंट के मुताबिक कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला है. &nbsp;&ldquo;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/fh6RlG2 Box Office Collection Day 14: 'वेट्टैयन' ने आते ही &lsquo;देवरा' को दी मात, फिल्म का 14वें दिन का कलेक्शन शॉकिंग</strong></a></p>

from Kangana Ranaut से किसको है खतरा?Jasbir Jassi ने किया खुलासा..... https://ift.tt/m6KR2gv

No comments:

'अपनी मां की कसम खाओ', वेलकम की स्क्रिप्ट सुनने को तैयार नहीं थे नाना पाटेकर, Bhool Bhulaiyaa 3 के डायरेक्टर का खुलासा

<p style="text-align: justify;"><strong>Welcome Script: </strong>2007 में आई अनीस बज्मी की फिल्म वेलकम हर किसी क...