<p style="text-align: justify;"><strong>Jagjit Singh Death Anniversary: </strong>गजल को महफिलों से उठाकर लोगों के ड्राइंग रूम तक पहुंचाने वाले लीजेंड सिंगर जगजीत सिंह अपने असल जिंदगी में भी एक बिंदास शख्स थे. पंजाब से आने वाले जगजीत ने गायकी के साथ-साथ अपनी जिंदगी में भी निजी फैसलों में कई सारे सामाजिक बंधन तोड़े, कई रीति-रिवाज से परे जाकर अपनी जिंदगी जी. कई बार उन्हें इसका आनंद मिला तो कई बार गमों ने उनका दिल भी तोड़ा लेकिन असल मायने में उन्होंने अपनी जिंदगी शर्तों पर जी.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने सिंगर चित्रा सिंह से शादी की थी जो पहले से ही शादीशुदा थीं. प्यार से शादी तक पहुंचने के बीच उन्होंने कई उतार चढ़ाव, मुश्किलें झेलीं पर उनका प्यार अडिग रहा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रेम गीत में प्यार का अहसास</strong><br />प्रेम गीत के लिए जगजीत सिंह ने गाना गाया था- न उमर की सीमा हो, न जनम का हो बंधन जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन ये सिर्फ एक गीत की पंक्तियां नहीं ब्लकि जगजीत सिंह के जीवन के कई मायने भी इसमें समाए हुए हैं. जिस वक्त चित्रा से जगजीत को प्यार हुआ उस वक्त वो शादीशुदा थीं. किसी की पत्नी थीं, एक बच्चे की मां थीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसी थी दोनों की पहली मुलाकात</strong><br />चित्रा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली मुलाकात जगजीत सिंह से एक स्टूडियो में जिंगल गाने के लिए हुई थी. जगजीत की आवाज सुनने के बाद उन्होंने उनके साथ गाने से मना भी कर दिया था. इस दौरान 1968 में चित्रा अपनी शादी में मुश्किल दौर से गुजर रही थीं. उन्होंने अपने पति देबो प्रसाद को छोड़ने का मन बना लिया था और आगे चलकर बेटी मोनिका की कस्टडी भी ली.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, चित्रा की सिंगिंग से लेकर उनकी पर्सनैलिटी से जगजीत को प्यार हो गया और उन्होंने प्रपोज भी कर दिया था, लेकिन चित्रा ने मना कर दिया था. चित्रा से बेइंतहा मोहब्बत करने वाले जगजीत ने फिर फैसला लिया कि वह अपने प्यार का इजहार चित्रा के पति के सामने करेंगे. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जगजीत ने चित्रा के पति से पूछा था- मैं आपकी पत्नी से शादी करना चाहता हूं.</p> <p style="text-align: justify;">दोनों ने 1969 में शादी कर ली और बेटे विवेक को जन्म दिया. इस जोड़े के परिवार वालों ने कभी इस शादी को स्वीकर नहीं किया. एक दिलचस्प बात ये है कि चित्रा जगजीत को प्यार से पापा कहती थीं और जगजीत उन्हें मम्मी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेटे की मौत के बाद टूट गए </strong><br />दोनों की जिंदगी में सबकुछ अच्छा चल रहा था जब जुलाई 1990 में बुरी खबर आई. एक कार एक्सीडेंट में उनके बेटे विवेक की मौत हो गई थी. 21 साल की उम्र में ही विवेक के जाने के बाद परिवार हिल गया. इसके बाद दोनों ने लंबे समय तक संगीत से दूरी बना ली. चित्रा ने तो उसके बाद गाना ही छोड़ दिया. उन्होंने कई सालों बाद एक इंटरव्यू में कहा था- मेरा गला तो अपने आप बंद हो गया था. </p> <p style="text-align: justify;">सितंबर 2011 में जगजीत सिंह को ब्रेन हैमरेज हुआ था. कई दिनों तक उनका अस्पताल में इलाज चला लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और 10 अक्टूबर 2011 को वो दुनिया से चले गए. </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/sJIH9XK Boss 18: माता-पिता की मौत के बाद काफी डिप्रेशन में चली गई थीं शिल्पा शिरोडकर, एक्ट्रेस का बिग बॉस 18 में छलका दर्द</strong></a></p>
from 'मर्दों की दुनिया में औरत होना आसान नहीं...' आलिया भट्ट ने सामंथा प्रभु के लिए कह दी ऐसी बात, सुनकर रो पड़ीं एक्ट्रेस https://ift.tt/EGk5cCK
from 'मर्दों की दुनिया में औरत होना आसान नहीं...' आलिया भट्ट ने सामंथा प्रभु के लिए कह दी ऐसी बात, सुनकर रो पड़ीं एक्ट्रेस https://ift.tt/EGk5cCK
Tags
Bollywood gupsub