जब-जब स्क्रीन पर आई शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की जोडी, मचा दिया धमाल ,फिल्मों ने की छप्परफाड़ कमाई

<p style="text-align: justify;"><strong>Shah Rukh- Deepika:</strong> बॉलीवुड में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी हिट रही है.और कई लोग उन्हें बॉलीवुड की शान कहते हैं। इनकी जोड़ी पर्दे पर इतनी कंफर्टेबल और खूबसूरत लगती है कि दर्शक उनसे जुड़ जाते हैं. शाहरुख खान और दीपिका ने अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. 2007 से 2024 तक ये जोड़ी अपनी फिल्मों से इतिहास रच चुकी हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओम शांति ओम में पहली बार नजर आई थीं दीपिका-शाहरुख की जोड़ी</strong><br />शाहरुख खान और दीपिका ने 2007 में पहली बार&nbsp; फिल्म 'ओम शांति ओम' में स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म मेंशाहरुख ने ओम की भूमिका निभाई थी, जबकि न्यू कमर दीपिका शांति के रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने पुनर्जन्म और बदले के साथ एक फेरी टेल जैसी लव स्टोरी को दिखाया गया है. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. &nbsp;बता दें कि कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 40 करोड़ के बजट में बनी ओम शांति ओम का भारत में लाइफ टाइम कलेक्शन 79.50 करोड़ रुपये नेट रहा था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/tLbSuVe" /></p> <p style="text-align: justify;">पिछले कुछ सालों में, शाहरुख और दीपिका की जोड़ी ने&nbsp; चेन्नई एक्सप्रेस (2013) सहित कई शानदार फिल्में दी हैं. उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर जादू चला जिया. चेन्नई एक्सप्रेस में शाहरुख के अनाड़ी किरदार और दीपिका के दृढ़-इच्छाशक्ति वाले दक्षिण भारतीय मीनाम्मा का रोल प्ले किया था. 110 करोड़ के बजट में बनी चेन्नई एक्सप्रेस ने घरेलू बाजार में 227 करोड़ और वर्ल्डवाइड 423 करोड़ का कारोबार किया था.&nbsp; वहीं, जब वे हैप्पी न्यू ईयर में साथ आए, तब तक उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी पूरी तरह से हिट हो चुकी थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जवान और पठान में शाहरुख-दीपिका की केमिस्ट्री का चला जादू</strong><br />2023 में, शाहरुख और दीपिका की ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग 'पठान' के साथ एक नए लेवल पर पहुंच गई. यहां, वे एक अलग तरीके से साथ आए, जिसमें दीपिका ने शाहरुख के ईमानदार, एक्शन से भरपूर किरदार के साथ एक मजबूत, बहादुर भूमिका निभाई. आईएमडीबी के आंकड़ों के मुताबिक&nbsp;250 करोड़ के बजट में बनी पठान ने घरेलू बाजार में 543.4 करोड़ की कमाई की थी जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 1050.8 करोड़ रुपये रहा था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद <a title="शाहरुख खान" href="https://ift.tt/IsqSA3g" data-type="interlinkingkeywords">शाहरुख खान</a> और दीपिका की जोड़ी ब्लॉकबस्टर 'जवान' में भी दिखाई दी. 300 करोड़ के बजट में बनी 'जवान' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 640.8 करोड़ की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कलेक्शन 1152 करोड़ रुपये रहा था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/DkA7g4c" /></p> <p style="text-align: justify;">रोमांटिक गानों से लेकर रोमांचक दृश्यों तक में, शाहरुख और दीपिका की केमिस्ट्री सालों से कायम है. जो दिखाती है कि दुनिया भर के फैंस आज भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं जितना ओम शांति ओम के समय करते थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-suniel-shetty-express-his-wish-to-become-a-grandfather-soon-before-athiya-shetty-kl-rahul-pregnancy-announcement-2819482">'मैं जल्द नाना बनना चाहता हूं', बेटी अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी से पहले ही सुनील शेट्टी ने जाहिर की थी ये ख्वाहिश</a></strong></p>

from Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 8: 'भूल भुलैया 3' ने दूसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर ली स्लो एंट्री, 8वें दिन किया सबसे कम कलेक्शन https://ift.tt/82auQL6

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post