<p style="text-align: justify;"><strong>Badshah:</strong> सिंगर बादशाह को गलत साइड में गाड़ी चलाना भारी पड़ गया है. दरअसल गुरुग्राम पुलिस ने रैपर सिंगर का ट्रैफिक रूल्स फॉलो ना करने के चलते चालान कर दिया है. बादशाह गुरुग्राम में एक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे. जिस गाड़ी में बादशाह सवार थे वो रॉन्ग साइड से जा रही थी. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने भी बादशाह का चालान कर दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बादशाह का गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने काटा मोटा चालान</strong><br />बता दें कि बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में एयरिया मॉल में आयोजित करण औजला के कॉन्सर्ट में आए थे. बताया जा रहा है कि बादशाह काले रंग थार गाड़ी से गुरुग्राम पहुंचे थे. ये गाड़ी पानीपत के एक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है. वहीं बादशाह की गाड़ी के रॉन्ग साइड चलाए जाने पर एक्स पर लोगों ने सवाल उठाए तो पुलिस भी हरकत में आ गई और एक्शन लेते हुए रैपर-सिंगर पर ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते फाइन लगा डाला. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बादशाह पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कितना लगाया फाइन<br /></strong>बता दें कि गलत साइड गाड़ी चलाने पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह से मोटा चालान वसूला है. उन पर 15 हज़ार 500 रुपए का फाइन लगाया गया है. इसके साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/ULaD1uF Chefs 2: सीजन 2 में कुकिंग के साथ कॉमेडी करेंगी रुबीना दिलैक, ये दो शख्स भी होंगे शामिल</a></strong></p>
from Sara Ali Khan Dance Video: एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग डांस करती दिखीं सारा अली खान, पहाड़ी गाने पर लगाए ठुमके https://ift.tt/A8ytYVH
from Sara Ali Khan Dance Video: एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग डांस करती दिखीं सारा अली खान, पहाड़ी गाने पर लगाए ठुमके https://ift.tt/A8ytYVH
Tags
Bollywood gupsub