क्या ममता कुलकर्णी ने की थी विकी गोस्वामी संग शादी? एक्ट्रेस ने सालों बाद बताया सच, बोलीं- ' मेरे लिए वाइफ टाइटल...'

<p style="text-align: justify;"><strong>Mamta Kulkarni On Being Called Vicky Goswami Wife:</strong>&nbsp;ममता कुलकर्णी ने 1990 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज किया था. उन्होंने बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साई कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दीं. उनकी पर्सनल लाइफ काफी विवादों में भी रही और फिर अचानक वे आध्यात्मिकता की और चली और और इंडस्ट्री से भी दूर हो गई हैं. 24 साल गुमनाम रहने के बाद हाल ही में ममता कुलकर्णी इंड़िया लौटी हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान ममता ने विकी गोस्वामी के साथ अपने रिश्ते और अवैध ड्रग तस्करी के आरोपों सहित खुद से जुड़े कई विवादों पर बात की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब हुई थी विकी गोस्वामी से ममता कुलकर्णी की पहली मुलाकात</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ममता ने विकी गोस्वामी को लेकर बात की. ममता ने बताया, &ldquo;1996, मैं विकी गोस्वामी से मिली थी जो जेट और कैसीनो के बिजनेसमैन थे. लेकिन मुझे कभी नहीं पता था कि उनके पास इतनी &nbsp;संपत्ति कहां से आई थी. हमारी मुलाकात के तुरंत बाद वह मुसीबत में फंस गया था. , और मुझे पता चला कि उसे नशीली दवाओं से संबंधित मुद्दों के लिए जेल में डाल दिया गया था. फिर भी, मुझे विश्वास था कि वह बदल सकता है. आध्यात्मिकता ने कई लोगों को अपने जीवन को बदलने का मौका दिया है, जैसे ऋषि वाल्मिकी, जिन्होंने अपने जीवन को एक अपराधी से एक संत में बदलने के बाद रामायण लिखी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लिखी गई बहुत सी बातें सही नहीं हैं</strong><br />ममता ने आगे खुद से जुड़े विवादों और अफवाहों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, &ldquo;लिखी गई बहुत सी बातें सही नहीं हैं. मैं हमेशा कहतr हूं कि लोगों को अपने कार्यों के लिए जिम्मेदार होना चाहिए. कर्म का नियम है - हर चीज़ एक सर्कल की तरह घूमती और घूमती रहती है. अगर आप किसी के बारे में कुछ गलत कहेंगे तो आपके बारे में भी कुछ गलत कहा जाएगा. अगर आप दूसरों के साथ कुछ गलत करते हैं, तो आपके साथ भी कुछ गलत किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विकी गोस्वामी से नहीं की कभी शादी</strong><br />लोगों को किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में नकारात्मक बातें करने के बारे में ज्यादा अलर्ट रहना चाहिए जिसके बारे में वे बहुत कम या कुछ भी नहीं जानते हैं. जैसे कि अखबारों में छपी अफवाहें कि ममता कुलकर्णी की विक्की गोस्वामी से शादी हो रही है, पूरी तरह से झूठ है. &nbsp;मैंने किसी से शादी नहीं की है क्योंकि मेरे पास कभी इसके लिए समय नहीं था. मैं ईमानदारी से लोगों से रिक्वेस्ट करती &nbsp;हूं कि वे मेरे कनेक्शन में 'पति' या 'पत्नी' जैसे टाइटल को यूज करना बंद करें. मुझे नहीं पता कि इन बेसलेस अफवाहों के बारे में और क्या कहूं. कुछ लोगों का सुझाव है कि मुझे कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए या नोटिस भेजना चाहिए, लेकिन मेरा ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:-<a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/television-rashmi-desai-struggle-once-homeless-debt-of-crores-now-spent-luxury-life-know-her-net-worth-2845948"><strong>करोड़ों के कर्ज में डूबी थी ये हसीना, सिर पर नहीं थी छत, खाने को भी हो गई थी मोहताज, आज करोड़ो में है नेटवर्थ</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from Pushpa 2 Box Office Collection Day 15: 'वनवास' और 'मुफासा' की रिलीज से पहले ही घटी 'पुष्पा 2' की कमाई, सबसे कम रहा कलेक्शन https://ift.tt/SlAT7XK

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post