Sunil Pal Kidnapping Case: मेरठ पुलिस का तगड़ा एक्शन, 5 फरार अपहरकर्ताओं पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित

<p><strong>Sunil Pal Kidnapping Case:&nbsp;</strong> मेरठ जिले में पुलिस ने कॉमेडियन सुनील पाल के कथित अपहरण मामले में पांच फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने &lsquo;पीटीआई-भाषा&rsquo; को बताया कि फरार आरोपियों में लवी उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु, आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र, शिवा, अंकित उर्फ पहाड़ी और शुभम शामिल हैं.</p> <p><strong>इनाम किया गया घोषित</strong></p> <p>कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग केस में पांचों को फरार घोषित किया गया है और उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस इस मामले में अर्जुन कर्णवाल नामक अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.</p> <p>ताडा ने बताया कि सुनील पाल को कथित तौर पर दो दिसंबर को एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बहाने बुलाया गया था, जिसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया.</p> <p>उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें करीब 24 घंटे तक बंधक बनाए रखा और आठ लाख रुपये की फिरौती वसूलने के बाद ही उन्हें छोड़ा. एसएसपी के मुताबिक, इसके बाद सुनील की पत्नी सरिता ने मुंबई में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसे बाद में मेरठ के लाल कुर्ती थाने में स्थानांतरित कर दिया गया और स्थानीय पुलिस ने दावों की जांच शुरू कर दी.</p> <p>इस सप्ताह की शुरुआत में पाल ने सोशल मीडिया पर इस मामले में तेजी से कार्रवाई के लिये पुलिस, राज्य सरकार और मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/LKh6b8X" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> के प्रयासों की सराहना की थी.</p> <p>इसी तरह की एक घटना में बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान को भी हाल ही में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में अगवा कर बंधक बना लिया गया था. पुलिस के अनुसार, बदमाश अभिनेता शक्ति कपूर को एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के बहाने उनका भी अपहरण करने की साजिश रच रहे थे. मगर वो बच गए है. इस केस में पुलिस अब तगड़ा एक्शन ले रही है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/south-cinema/allu-arjun-film-pushpa-2-stampede-injured-8-years-old-child-still-on-ventilator-condition-is-critical-2844561">'पुष्पा 2' प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में घायल बच्चे की अब कैसी है हालत? जानें यहां</a></strong></p>

from बहन निखत खान से मिलने अचानक ‘दीवानियत’ के सेट पर पहुंचे आमिर खान, एक्टर को देख टीम हुई हैरान, वीडियो वायरल https://ift.tt/ka3JsIC

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post