ठेले पर श्मशान घाट ले जाई गई थी इस एक्ट्रेस की लाश, प्रॉस्टिट्यूशन के लिए बॉयफ्रेंड ने किया था मजबूर

<p style="text-align: justify;"><strong>Vimi Painful Life: </strong>बॉलीवुड में हर कोई अपनी किस्मत बनाने में लगा है. लोग फर्श से अर्श तक का सफर तय करते हैं. लेकिन इंडस्ट्री में एक ऐसी थी एक्ट्रेस थी, जिसने करियर की शुरुआत में सक्सेस देखी और फिर दुख, दर्द और डिप्रेशन झेला. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस विमी की. एक्ट्रेस विमी ने अपनी जिंदगी में बहुत दर्द देखा है. उनकी जिंदगी शॉकिंग नोट पर खत्म हुई.</p> <p style="text-align: justify;">60 के दशक में विमी को इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कहा जाता था. विमी ने शादी के बाद इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उन्होंने पहली ही फिल्म से ऑडियंस को अपना दीवाना बना लिया था. लेकिन उनकी सक्सेस की जर्नी बहुत छोटी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक फिल्म से रातों रात स्टार बन गई थीं विमी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि विमी एक ट्रेंड सिंगर थीं. उन्होंने बिजनेसमैन शिव अग्रवाल संग शादी की थी. म्यूजिक डायरेक्टर रवि ने विमी को बीआर चोपड़ा से इंट्रोड्यूस किया था. और उन्होंने विमी को तुरंत सुनील दत्त के अपोजिट हमराज में कास्ट कर लिया था. हमराज बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. विमी रातों रात स्टार बन गई थीं. लेकिन इसके बाद आई उनकी फिल्म आबरू फ्लॉप रही. उनकी पतंगा भी फ्लॉप रही. उन्होंने हिट पंजाबी फिल्म &nbsp;Nanak Naam Jahaz Hai में भी काम किया, लेकिन इसने विमी के करियर में कोई मदद नहीं की. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार फ्लॉप देने की वजह से उनके करियर पर असर पड़ा और काम मिलना बंद हो गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ऐसी खबरें थीं कि विमी ने अपनी शादी में घरेलू हिंसा झेली थी और बाद में वो पति शिव से अलग हो गई थीं. पति शिव से अलग होने के बाद &nbsp;विमी स्मॉल टाइम प्रोड्यूसर जॉली के साथ रहने लगीं. लेकिन जॉली ने उनका शोषण किया. विमी का बिजनेस डूब गया था. वो कर्ज में दब गई थीं. विमी को शराब की लत लग गई थी. रिपोर्ट्स थीं कि जॉली ने विमी को प्रॉस्टिट्यूशन में भी धकेला था. वो जबरदस्ती विमी को दूसरे प्रोड्यूसर्स के पास भेजता था. विमी ने गरीबी में अपने आखिरी दिन बिताए. ऐसी भी खबरें थीं कि ठेले पर उनकी लाश को श्मशान घाट ले जाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/XbHGr5I Kapoor Alcohol Addiction: रणबीर कपूर के चाचा को थी शराब की लत, एक्ट्रेस बोलीं- राजीव के निधन से एक दिन पहले ही बात हुई थी</strong></a></p>

from शाहरुख खान की फैमिली से शालिनी पासी का है पुराना रिश्ता, कहा- 'मेरी शादी कम उम्र में हुई, गौरी ने मुझे हिम्मत दी' https://ift.tt/8K3h0wm

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post