राम गोपाल वर्मा जाह्नवी कपूर संग नहीं करना चाहते काम, बोले- 'मुझे मां श्रीदेवी पसंद थी बेटी नहीं...'

<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;Ram Gopal Varma On Sridevi- Janhvi Kapoor:</strong> फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन रहे हैं. उन्होंने कई बार मिस्टर इंडिया एक्ट्रेस की खुलकर तारीफ भी की है. वहीं अब रामगोपाल वर्मा ने दिवंगत एक्ट्रेस की बेटी जाह्नवी कपूर को लेकर ऐसी बात कही है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीदेवी को पसंद करते थे राम गोपाल वर्मा जाह्नवी कपूर नहीं</strong><br />हाल ही में अपने चैनल पर एक इंटरव्यू में फिल्म मेकर ने श्रीदेवी और उनकी बेटी जाह्नवी कपूर के बारे में बात की. इस दौरान, राम गोपाल वर्मा ने कहा, "मुझे अभी तक जाह्नवी में श्रीदेवी नहीं दिखती हैं." जब उनसे जाह्नवी कपूर के साथ कोलैबोरेट करने की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ-साफ कहा, "मुझे माँ पसंद थीं, ठीक है बेटी नहीं."</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा, &ldquo;ईमानदारी से कहूं तो, मेरे पूरे करियर में, बहुत सारे एक्टर और बड़े सितारे रहे हैं जिनके साथ मैंने कोई कनेक्शन डेवलेप नहीं किया है. तो हां, जाह्नवी के साथ फिल्म करने का मेरा कोई इरादा नहीं है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीदेवी से जाह्नवी की तुलना पर राम गोपाल वर्मा ने क्या कहा था?&nbsp;</strong><br />बता दें कि जाह्नवी कपूर आखिरी बार देवरा में जूनियर एनटीआर संग नजर आई थीं. फिल्म के एक फोटोशूट के दौरान, उनके को-एक्टर जूनियर एनटीआर ने कमेंट किया था कि कैसे एक पल था जब जाह्नवी अपनी लीजेंडरी मां की आकर्षक इमेज की तरह लग रही थीं.हालांकि, आरजीवी ने इस तरह के कंपेरिजन को खारिज कर दिया, और उन्हें "श्रीदेवी हैंगओवर" कहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी की जमकर की थी तारीफ</strong><br />राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी की तारीफ कहते हुए कहा था, "चाहे वह पदहरेला वायासु हो या वसंत कोकिला, उन्होंने कई रेंज की परफॉर्मेंस दी हैं. वास्तव में उनके अभिनय को देखकर मैं भूल गया था कि मैं एक फिल्म निर्माता हूं और उन्हें एक दर्शक के रूप में देखना शुरू कर दिया. यही रेंज है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रामगोपाल वर्मा और जाह्नवी कपूर वर्क फ्रंट</strong><br />वर्क फ्रंट की बात करें को राम गोपाल वर्मा एक नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी की तैयारी कर रहे हैं. उनके इस अपकमिंग प्रोजेक्ट में सत्या स्टार मनोज बाजपेयी भी अहम किरदार में नजर आएंगें. इन सबके बीच आइकॉनिक गैंगस्टर ड्रामा सत्या भी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है. वहीं जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्मों में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और परम सुंदरी शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:-<a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-priyanka-chopra-celebrated-new-year-2025-with-husband-nick-jonas-and-daughter-malti-marie-share-pics-2855854"><strong>बिकिनी पहन बीच पर की मस्ती, प्रिंयका चोपड़ा ने पति निक और बेटी संग खास अंदाज में सेलिब्रेट किया था न्यू ईयर, अब एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें</strong></a></p>

from आमिर खान के बेटे जुनैद को मिला शाहरुख-सलमान का आशीर्वाद, सुपरस्टार्स ने 'लवयापा' के लिए ऐसे दी बधाई https://ift.tt/Pxf267h

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post