<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan Stabbing Case: </strong>बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से वार करने वाला शख्स पुलिस की पकड़ में आ गया है. मुंबई पुलिस ने आरोपी को बांद्रा के हीरानंदानी से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. अब मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और हमलावर से पूछताछ के बाद सामने आई जानकारी का खुलासा किया है.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी का मुख्य नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और उसकी उम्र 30 साल है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है और उसके बांग्लादेशी होने का शक है. आरोपी 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था और हाउसकीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था आरोपी?<br /></strong>सैफ अली खान पर चाकू से वार के बाद आरोपी के घर में घुसने का मकसद क्या था, ये तय कर पाना मुश्किल हो रहा था. वो चोरी करने गया था या किसी को जान से मारने, इसे लेकर अब जानकारी सामने आ गई है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था उसे नहीं पता था कि जिस घर में वो चोरी करने जा रहा है वो बॉलीवुड एक्टर का घर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज हॉलीडे कोर्ट में होगी आरोपी की पेशी<br /></strong>मुंबई पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें लगातार आरोपी की खोजबीन में जुटी थी जिसके बाद घटना के 72 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका. कोर्ट में आज हमलावर की पेशी भी होगी गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस सैफ अली खान का भी बयान दर्ज करेगी जो इस वक्त अस्पताल में एडमिट हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये है पूरा मामला<br /></strong>15 जनवरी को रात करीब 2 बजे सैफ अली खान के घर में एक अनजान शख्स घुस गया था. जब इस शख्स पर घर की नौकरानी की नजर पड़ी तो वो चीखने-चिल्लाने लगी. सैफ और करीना आवाज सुनकर जब वहां पहुंचे तो आरोपी ने एक्टर पर एक के बाद एक सैफ पर 6 बार चाकू से वार किए. इस दौरान एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए जिसके बाद उन्हें फैमिली ने लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया. अब एक्टर खतरे से बाहर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/saif-ali-khan-attacker-is-hindu-or-muslim-two-names-vijay-das-and-md-aaliyan-works-in-bar-belongs-to-west-bengal-2865849">सैफ अली खान पर हमला करने वाला हिंदू या मुस्लिम? बता रहा अपने दो नाम, ऐसी जगह पर करता है काम, जानें सबकुछ</a></strong></p>
from Deva trailer: एक्शन, स्वैग, और दीवानगी से भरपूर है 'देवा' का ट्रेलर, सामने आए फिल्म के 5 बेहतरीन सीन! https://ift.tt/IBwXf40
from Deva trailer: एक्शन, स्वैग, और दीवानगी से भरपूर है 'देवा' का ट्रेलर, सामने आए फिल्म के 5 बेहतरीन सीन! https://ift.tt/IBwXf40
Tags
Bollywood gupsub