<p style="text-align: justify;"><strong>Salman Khan Playlist:</strong> अभिनेता सलमान खान ने बताया है कि उनकी प्लेलिस्ट में कौन सा गाना एड है. सोशल मीडिया पर आशा भोसले का एक वीडियो शेयर कर उन्होंने फैंस को यह जानकारी दी. सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता सलमान खान ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें दिग्गज गायिका आशा भोसले अपनी पोती जनाई के गाने ‘केंदी है’ को सुनती नजर आईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सलमान ने शेयर किया पोस्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">वीडियो को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, "आशा जी आप बहुत प्यारी हैं और यह बहुत प्यारा है. बधाई हो, जनाई ‘केंदी है’ पहले से ही मेरी प्लेलिस्ट में है."</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/c9mj5o1" /></p> <p style="text-align: justify;">सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. सिकंदर का टीजर रिलीज हो चुका है और उसे बहुत पसंद किया जा रहा है. ‘सिकंदर’ का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है, जो आमिर खान स्टारर ‘गजनी’ जैसी फिल्म बना चुके हैं. ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में हैं.</p> <p style="text-align: justify;">साल 2014 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘किक’ के बाद सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी एक बार फिर से ‘सिकंदर’ के साथ सिनेमाघरों में नजर आएगी.</p> <p style="text-align: justify;">सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस 18’ के बारे में बता दें, 20 जनवरी को स्टार ने करणवीर मेहरा को विनर अनाउंस किया है. सलमान खान के शो में करण और विवियन के साथ रजत दलाल, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह ने सीजन में टॉप 6 दावेदारों में जगह बनाई थी.</p> <p style="text-align: justify;">लोकप्रिय रियलिटी शो में शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान, अरफीन खान, दिग्विजय सिंह राठी, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री, एलिस कौशिक, मुस्कान बामने, तजिंदर बग्गा, शहजादा धामी, निर्रा बनर्जी, हेमा शर्मा और गुणरतन समेत कई लोकप्रिय चेहरे नजर आए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/b5Yqp2E: करणवीर मेहरा ने शिल्पा शिरोडकर को किया Kiss तो चिढ़ गईं चुम दरांग, एक्टर के मनाने पर भी नही मानीं, वीडियो वायरल</a></strong></p>
from प्रियंका चोपड़ा बनीं भारत की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस, राजामौली की फिल्म के लिए वसूले इतने करोड़ https://ift.tt/59ThGo4
from प्रियंका चोपड़ा बनीं भारत की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस, राजामौली की फिल्म के लिए वसूले इतने करोड़ https://ift.tt/59ThGo4
Tags
Bollywood gupsub