सैफ अली खान मामले में फेसियल रिकग्निशन रिपोर्ट आई सामने, आरोपी के चेहरे को लेकर बड़ा खुलासा

<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan Stabbing Case:</strong> सैफ अली खान अटैक केस में आए दिन कुछ न कुछ नया अपडेट आता रहता है. आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस केस में पुलिस जांच में लगी हुई है और रोजाना कुछ न कुछ खुलासा हो रहा है. हाल ही में सीसीटीवी में आरोपी शहजाद के चेहरे को लेकर कई सवाल उठे थे. अब इसमें एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके बाद सारे सवालों पर विराम लग गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फेशियल रिकग्निशन रिपोर्ट आई पॉजिटिव</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शरीफुल का चेहरा और सीसीटीवी में क़ैद चेहरा एक ही है. &nbsp;फेसियल रिकग्निशन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आरोपी के वकीलों ने भी सवाल उठाए और दावा किया कि सीसीटीवी में दिख रहा आरोपी शहजाद नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुंबई की अदालत ने 29 जनवरी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस दौरान वकील ने कोर्ट में कहा कि जांच पूरी हो चुकी है, इसलिए पुलिस कस्टडी की आवश्यकता नहीं है. कोर्ट ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से पूछा कि हम आरोपी को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजते हैं और जब आपकी टीम कोलकत्ता से वापस आ जाएगी तब अगर कस्टडी की आवश्यकता होगी तो देखेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें सैफ अली खान पर 16 जनवरी तड़के उनके घर पर हमला हुआ है. आरोपी ने सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया था. जिसमें सैफ को काफी चोट लगी थी. सैफ को उसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर सैफ की सर्जरी हुई थी. सैफ को 5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. अब एक्टर अपनी फैमिली के साथ घर पर ही समय बिता रहे हैं. सैफ को डॉक्टर से एक महीने तक आराम करने की सलाह दी है. अस्पताल से घर जाते हुए सैफ की कई फोटोज वायरल हुई थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/hV8zMte Game 3 Release Date: 'स्क्विड गेम 3' की रिलीज डेट से उठ गया पर्दा, जानें- कब आ रही है ये सर्वाइल थ्रिलर सीरीज</a></strong></p>

from Celebs Spotted: बॉसी लुक में दिखीं पूजा हेगड़े, तो सारा ने व्हाइट सूट में लूटी महफिल, देखें बाकी स्टार्स की तस्वीरें https://ift.tt/POTkEsa

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post