Rajpal Yadav Death Threat: पाकिस्तान से आए धमकी भरे ईमेल पर राजपाल यादव का आया रिएक्शन, बोले- 'मैं इसके बारे में...'

<p style="text-align: justify;"><strong>Rajpal Yadav On Death Threat Email:</strong> बीते दिन बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सेलेब्स को धमकी भरे ईमेल मिले थे. बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव को भी जान से मारने की धमकी भरा ईमेल आया था. ये मेल पाकिस्तान से आए हैं. और इन्हें एक हिंदू शख्स ने भेजा है. वहीं अब राजपाल यादव ने एबीपी न्यूज से बातचीत में धमकी भरे ईमेल को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धमकी भरे ईमेल को लेकर राजपाल यादव ने क्या कहा?</strong> <br />एबीपी न्यूज को भेजे ऑडियो मैसेज में राजपाल यादव ने बताया कि मैंने अंबोली पुलिस स्टेशन और साइबर क्राइम दोनों को धमकी भरे ईमेल को लेकर इंफॉर्म कर दिया है. उसके बाद से मैंने इस बारे में किसी से कोई चर्चा नहीं की. मेरा काम भी नहीं है इसके बारे में कुछ बोलना. जब मुझे इसके बारे में कुछ पता ही नहीं हैं. मैं कलाकार हूं और मेरी यही कोशिश है कि देश का हर बच्चा, बूढ़ा और जवान हमारे मनोरंजन से खुश रहे. इससे ज्यादा मैं कुछ बोलना भी नहीं चाहता हूं. इसके बारे में कुछ भी बोलने में एंजेंसियां सक्षम हैं. वो ही इस बारे में बता सकती हैं बाकी मुझे कोई जानकारी नहीं है. जो जानकारी मिली थी मैंने वो दे दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन सेलेब्स को भी आए हैं धमकी भरे ईमेल</strong><br />बता दे कि राजपाल यादव के अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजो को भी धमकी भरे ईमेल आए हैं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान से भेजे गए धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा है?</strong> <br />पाकिस्तान से सेलेब्स को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में लिखा है, &ldquo;हम आपकी हाल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और हमारा मानना ​​है कि यह जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है, हम आपसे इस मैसेज को सीरियली और गोपनीयता के साथ लेने की रिक्वेस्ट करते हैं. ईमेल पर 'बिष्णु' नाम से एक अज्ञात द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे."</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें-<a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/singer-monali-thakur-health-deteriorated-during-the-live-concert-taken-to-hospital-due-to-breathlessness-know-her-health-update-2868619"><strong>लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर मोनाली ठाकुर की बिगड़ी तबीयत, सांस फूलने पर अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, जानें- अब कैसी है हालत</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from जब Rajesh Khanna की कार के टायर की मिट्टी को माथे से लगाती थीं लड़कियां, अमिताभ बच्चन का खुलासा https://ift.tt/5Ntkr0f

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post