<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan Attack:</strong> सैफ अली खान हमला मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपी की पकड़ने की हर संभंव कोशिश कर रही है. अब तक पुलिस 40 से 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 35 टीमें आरोपी का सुराग लगाने की कवायद में जुटी हुई हैं. इस बीच इस केस में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने आरोपी की कर ली पहचान</strong><br />बता दें कि सैफ अली खान पर हुए हमले को 55 घंटों से ज्यादा हो गए हैं. इस बीच एबीपी न्यूज पर बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. आरोपी की एक नई तस्वीर सामने आई है जो आरोपी के चेहरे से काफी मिलती है. हालांकि पुलिस ने अभी इसके आरोपी होने का औपचारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन तस्वीर की बिनाह पर कहा जा रहा है कि यही वह शख्स है जिसने सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके घर में चाकू से हमला किया था.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">BREAKING | सूत्रों के अनुसार मंबई पुलिस ने की सैफ के हमलावर की पहचान, औपचारिक बयान का है इंतजार <a href="https://twitter.com/anchorjiya?ref_src=twsrc%5Etfw">@anchorjiya</a> | <a href="https://twitter.com/7_ganesh?ref_src=twsrc%5Etfw">@7_ganesh</a><a href="https://ift.tt/TQSwozU> <a href="https://twitter.com/hashtag/SaifAliKhan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SaifAliKhan</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Accused?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Accused</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MumbaiPolice?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#MumbaiPolice</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/CCTVFootage?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#CCTVFootage</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Actor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Actor</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/LatestNews?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LatestNews</a> <a href="https://t.co/BztBAlt4yB">pic.twitter.com/BztBAlt4yB</a></p> — ABP News (@ABPNews) <a href="https://twitter.com/ABPNews/status/1880467753817285003?ref_src=twsrc%5Etfw">January 18, 2025</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले भी ऐसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी</strong><br />बता दें कि आरोपी ने 11 दिसंबर को ऐसी ही वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी. उस समय वह पकड़ा गया था लेकिन लोगों ने उसे मानसिक रोगी समझकर छोड़ दिया था और पुलिस के हवाले नहीं किया था. ये भी जानकारी मिली है कि आरोपी पकड़े जाने पर खुद को डिलीवरी बॉय बताता है. पुलिस अब नई तस्वीर सामने आने के बाद इसकी जल्द गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. उम्मीद है कि आज शाम तक पुलिस केस में और बड़ा खुलासा कर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:-<a href="https://ift.tt/5ISVX93 Ali Khan Attack: कैसी है अब सैफ की हालत? पुलिस जांच कहां तक पहुंची? क्या आरोपी का लगा कोई सुराग? 10 पॉइंट्स में जाने केस के बड़े अपडेट्स</strong></a></p>
from Kartik Aaryan और कबीर खान से मिले पैरा एथलीट नवदीप सिंह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो https://ift.tt/ve1klZY
from Kartik Aaryan और कबीर खान से मिले पैरा एथलीट नवदीप सिंह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो https://ift.tt/ve1klZY
Tags
Bollywood gupsub