Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान के शरीर से निकाले गए हेक्सा ब्लेड को पुलिस ने किया जब्त

<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan Attacked:</strong> अभिनेता सैफ अली खान को के शरीर में जो हेक्सा ब्लेड का टुकड़ा फंसा हुआ मिला था उसे डॉक्टर ने निकालने के बाद मुंबई पुलिस ने जब्त कर लिया है, सूत्रों ने बताया कि उस हेक्सा ब्लेड के टुकड़े को एविडेंस के तौर पर जब्त किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">सैफ अली खान पर कल हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका इलाज चल रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने 20 टीमें की हैं घटित</strong><br />सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को खुला घूमते हुए 32 घंटे हो चुके हैं लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. आरोपी को जमीन निगल गई या आसमान? वहीं पुलिस मुस्तैदी के साथ इस केस को सॉल्व करने के लिए जुटी हुई है. पुलिस ने अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 टीमें भी बनाई हैं जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. इस बीच ये भी खबर आई है कि संदिग्ध को बांद्रा के रेलेवे स्टेशन पर देखा गया था. वहां भी पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं. इसके अलावा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुखबीरों की भी मदद ले रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस और क्राइम ब्रांच के बीच तालमेल की कमी के चलते जांच प्रभावित</strong><br />इस बीच&nbsp;मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच के बीच तालमेल की कमी के चलते जांच पर असर पड़ रहा है. आरोपी का चेहरा सीसीटीवी में नजर आ जाने के बावजूद उसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं&nbsp;क्राइम ब्रांच सूत्रों का दावा है कि बांद्रा पुलिस पूरी जानकारी नहीं दे रही है.&nbsp;क्राइम ब्रांच को आधी रात को हुए इस हमले की सूचना करीबन 5 घंटों के बाद दी गई थी. इधर&nbsp;पुलिस स्टेशन के पास इस क्राइम से संबंधित सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर मौजूद हैं. ऐसे में&nbsp;पुलिस और क्राइम ब्रांच का क्रेडिट वार के का फायदा आरोपी को होता दिखाई दे रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैफ अली खान के घर से मुंबई पुलिस ने बरामद की तलवार</strong><br />मुंबई पुलिस सैफ अली खान मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस तफ्तीश के लिए एक्टर के घर भी पहुंची थी जहां से पुलिस को&nbsp; एक पुरानी तलवार मिली है. मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह तलवार पुराने और पुश्तैनी लग रही है जो सैफ अली खान के परिवार की हो सकती है लेकिन अब तक इस बारे में उनके पास कोई क्लियर जानकारी नहीं है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:-<a href="https://ift.tt/JNFczvB Ali Khan Attacked: अब होगी सैफ अली खान के आरोपी की गिरफ्तारी! बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास दिखा संदिग्ध</strong></a></p>

from सिंगर बिस्मिल की जयपुर में हुई शादी तस्वीरें आई सामने, इन दिग्गजों ने की शिरकत https://ift.tt/GhISziw

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post