<p style="text-align: justify;"><strong>Saif Ali Khan Stabbing Case:</strong> बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले में आरोपी मोहम्मद शहजाद को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी तक पहुंचने में मुंबई पुलिस की एक श्रमिक ठेकेदार जितेंद्र पांडे ने अहम मदद की. हमलावर सैफ पर अटैक करने के बाद दो दिनों तक फरार था.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीमों का गठन कर आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस ने इसके लिए 35 से ज्यादा टीमों का गठन किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दादर रेलवे स्टेशन के बाहर देखा गया था आरोपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान ये जानकारी सामने आई कि आरोपी को तीन बार दादर रेलवे स्टेशन के बाहर देखा गया था. वो वर्ली कोलीवाड़ा भी गया था. पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि हमलावर वर्ली इलाके में गया था. जहां से वो रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ा और फिर अंधेरी की तरफ जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ ली. अंधेरी स्टेशन के परिसर में भी आरोपी को सीसीटीवी कैमरे में देखा गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने आरोपी को ऐसे पकड़ा</strong></p> <p style="text-align: justify;">यहां से पुलिस ने आरोपी के साथ श्रमिक ठेकेदार जितेंद्र पांडे को भी सीसीटीवी में देखा. जितेंद्र पांडे अंधेरी इलाके के वर्सोवा की तरफ जाता हुआ नजर आया. पुलिस ने बाइक का नंबर नोट किया और फिर पांडे तक पहुंची. जितेंद्र पांडे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने पुलिस को बताया कि हमलावर ने हमले के बाद उसे कॉल करके घटना की जानकारी दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">जितेंद्र पांडे ने हमलावर के बारे में पूरी जानकारी दी. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. जितेंद्र पांडे की सूचना पर पुलिस ने ठाणे के एक वन क्षेत्र में स्थित श्रमिक शिविर में आरोपी को खोज निकाला.</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद पुलिस ने जितेंद्र पांडे को आरोपी के मोबाइल नंबर पर कॉल करने को कहा. जितेंद्र पांडे ने आरोपी से संपर्क किया और उसके ठिकाने के बारे में पूछा. जितेंद्र पांडे की कॉल के बाद पुलिस ने ठाणे इलाके में जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/G3dDrgW Ali Khan Sister: सैफ अली खान की बहन सबा के हाथ में फ्रैक्चर, बताया हॉस्पिटल में कैसी है भाई सैफ की हालत</strong></a></p>
from इस एक्टर को हीरो बनाने के लिए पिता ने गिरवी रखा था घर और कारें, जानिए क्या रहा था डेब्यू फिल्म का हाल? https://ift.tt/YMykE9A
from इस एक्टर को हीरो बनाने के लिए पिता ने गिरवी रखा था घर और कारें, जानिए क्या रहा था डेब्यू फिल्म का हाल? https://ift.tt/YMykE9A
Tags
Bollywood gupsub