<p style="text-align: justify;"><strong>Sky Force Trailer: </strong>बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार साल 2025 की अपनी पहली फिल्म के साथ पर्दे पर धमाल करने के लिए तैयार है. एक्टर एक फुल एक्शन-पैक्ड फिल्म 'स्काई फोर्स' रिपब्लिक डे के मौके पर, 24 जनवरी, 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले आज मेकर्स ने फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ वीर पहाड़िया भी दमदार रोल में नजर आए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">'स्काई फोर्स' के ट्रेलर में अक्षय कुमार जबरदस्त एक्शन मोड में दिखाई दिए हैं. वहीं वीर पहाड़िया को एयर स्टंट करते देखा जा सकता है. ट्रेलर की शुरुआत हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच की जंग से होती है. बाद में अक्षय कुमार इस जंग में गुम हुए अपने साथी वीर पहाड़िया के किरदार को ढूंढने के मिशन पर जुट जाते हैं. ट्रेलर में सारा अली खान और निमरत कौर की भी झलक देखने को मिली है.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/PKsVB1wPZ78?si=RYWXH2JGYZG0N6J4" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्काई फोर्स: कहानी, डायरेक्टर और स्टार कास्ट<br /></strong>टाइम्स नाउ की मानें तो 'स्काई फोर्स' की कहानी सरगोधा में पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत के पहले हवाई हमले पर बेस्ड है. 'स्काई फोर्स' को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को दिनेश विजान, अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज के तहत ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रही हैं. इस फिल्म से वीर पहाड़िया बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान और निमरत कौर भी 'स्काई फोर्स' में अहम किरदार अदा करती दिखाई देंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट<br /></strong>अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है. 'स्काई फोर्स' के बाद उनके पास पाइपलाइन में 'वेलकम टू द जंगल', 'हाउसफुल 5' और 'जॉली एलएलबी 3' जैसी फिल्में हैं. इसके अलावा दिसंबर 2024 में ही अक्षय ने अपनी फिल्म 'भूत बंगला' की भी शूटिंग शुरू कर दी थी. ये फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bhojpuri-cinema/rani-chatterjee-on-struggle-in-film-industry-said-one-hit-increases-hero-payment-but-heroines-fights-daily-to-prove-themselves-2856431">'एक हिट से हीरो की पेमेंट बढ़ जाती है, पर हीरोइन को रोज लड़ना पड़ता है', एक्ट्रेसेस के स्ट्रगल पर बोलीं रानी चटर्जी</a></strong></p>
from MARCO Review: Unni Mukundan की film का violence दिमाग हिला देगा! कहानी साधारण है, लेकिन treatment जबरदस्त है! https://ift.tt/sFdCatE
from MARCO Review: Unni Mukundan की film का violence दिमाग हिला देगा! कहानी साधारण है, लेकिन treatment जबरदस्त है! https://ift.tt/sFdCatE
Tags
Bollywood gupsub