<p style="text-align: justify;"><strong>New Year 2025: </strong>ग्लैमर वर्ल्ड में नए साल का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया गया. सभी ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने पति विग्नेश शिवन संग दुबई में सेलिब्रेशन किया. इस दौरान एक्टर आर माधवन और उनकी पत्नी सरिता भी नजर आईं. उनके इस सेलिब्रेशन की फोटो वायरल है. वो कंबल ओढ़े Yacht पर पोज देते दिखे. उनके बैकग्राउंड में दुबई की आईकॉनिक मॉडर्न स्काईलाइन नजर आईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आर माधवन का न्यू ईयर सेलिब्रेशन</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोटो को आर माधवन की पत्नी ने शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- खूबसूरत लोगों के साथ खूबसूरत यादें बनाते हुए. हैप्पी 2025. इस पोस्ट को नयनतारा ने री-पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- स्वीट मैडी सर और सरिता मैम के साथ बेस्ट टाइम बिताते हुए. क्या शानदार नाइट थी. नयनतारा ने इसके अलावा इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- सिर्फ प्यार हमारे आस-पास है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि आर माधवन और नयनतारा एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. वो फिल्म Test में दिखेंगे. ये मूवी क्रिकेट मैच पर बेस्ड है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="https://ift.tt/Yzfck3B" /></strong></p> <p><strong>इन फिल्मों में दिखेंगे आर माधवन</strong></p> <p>वर्क फ्रंट पर आर माधवन कंगना रनौत के साथ एक साइकोलॉजिकल पैन इंडिया फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म को विजय डायरेक्ट करेंगे. दोनों ने पहले साथ में फिल्म तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में काम किया था. कंगना और आर माधवन को फैंस साथ में देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. इसके अलावा आर माधवन एक नए प्रोजेक्ट में दिखेंगे. इसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे.</p> <p>वहीं नयनतारा की बात करें तो वो Rakkayie में नजर आएंगी. फिल्म को Senthil Nallasamy डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में नयनतारा का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/4hbxH0P Mehta Wedding: दुल्हन बनीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू, लाल जोड़े में दुल्हन बन लगीं बला की खूबसूरत</strong></a></p>
from Shubhrajyoti Barat ने TV Serial में casting का एक मजेदार incident share किया https://ift.tt/Mlz14Rf
from Shubhrajyoti Barat ने TV Serial में casting का एक मजेदार incident share किया https://ift.tt/Mlz14Rf
Tags
Bollywood gupsub