45 मिनट का वो खौफनाक मंजर! जब Salman Khan का हुआ मौत से सामना, बगल में सोता रहा भाई सोहेल

<p style="text-align: justify;"><strong>Salman Khan News: </strong>सुपरस्टार सलमान खान किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में वो भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट Dumb Biryani में नजर आए. अरहान खान के साथ बातचीत में सलमान ने एक डरावना किस्सा शेयर किया जब वो सोनाक्षी सिन्हा और सोहेल खान के साथ विदेश से आ रहे थे. उस वक्त उन्होंने फ्लाइट में मौत को करीब से देखा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सलमान ने मौत को करीब से देखा</strong></p> <p style="text-align: justify;">सलमान खान ने कहा कि अवॉर्ड फंक्शन से वापस आते वक्त फ्लाइट में टर्बुलेंस हुआ और ये सिर्फ कुछ मिनट नहीं था बल्कि 45 मिनट तक. एक तरफ जहां इस दौरान लोग डर के मारे परेशान थे उस दौरान सोहेल बिना किसी टेंशन चुपचाप सो रहा था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सलमान खान ने कहा- 'आईफा अवार्ड्स के बाद हम लोग श्रीलंका से वापस आ रहे थे. हर कोई मौज मस्ती कर रहा था उसी दौरान टर्बुलेंस हुआ. पहले लगा कि ये नॉर्मल होगा लेकिन इसके बाद आवाज बढ़ती चली गई. पूरी फ्लाइट में शांति छा गई. सोहेल और मैं भी उसी फ्लाइट में थे, जब मैंने उसे देखा तो वो तो चैन से सो रह था. ये टर्बुलेंस 45 मिनट तक चलता रहा.'&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सलमान खान ने कहा कि उन्हें भी उस वक्त डर लग गया था जब उन्होंने देखा कि पायलट टेंशन में दिख रहा है. एक्टर ने कहा- 'मैंने एयर होस्टेस की तरफ देखा, वो प्रार्थना कर रही थी. फिर मुझे लगा कि अरे बाप रे, पायलट भी टेंशन में है जो कि हमेशा चिल्ड रहते हैं. इसके बाद ऑक्सीजन मॉस्क ड्रॉप हुए और मुझे लग रहा था कि ये सब तो आज तक हमने फिल्मों में ही ऐसा होता देखा है. करीब 45 मिनट बाद चीजें सेटल हुईं. सभी नॉर्मल हुए लेकिन फिर चीजें वैसी होने लगी. लोग हंसने लगे, मौज मस्ती करने लगे. उस फ्लाइट में सोनाक्षी सिन्हा और उनकी मां भी थीं. दस मिनट बाद जैसे ही टर्बुलेंस फिर शुरू हुआ हर कोई अचानक से चुप हो गया, फिर सन्नाटा छा गया. इसके बाद जब तक हम लोग लैंड नहीं कर गए सभी चुप थे. उतरने के बाद सभी कुछ बदलाव आ गया था, सबकी चाल बदल गई थी.'&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br />वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म एक्शन ड्रामा सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर अहम किरदार में हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/OIuSoyd Box Office Collection Day 2: लवयापा दो दिन में ही हुई फ्लॉप, री-रिलीज हुई फिल्म से भी पिछड़ी, इतना खराब है कलेक्शन</strong></a></p>

from Badass RaviKumar Review: Himesh Reshammiya ने ये फिल्म क्यों बनाई इस पर research होनी चाहिए https://ift.tt/ZtI1u8h

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post