लाइव शो के दौरान उदित नारायण ने फीमेल फैन के होठों पर कर दिया Kiss, वीडियो वायरल होते ही मच गया बवाल, लोग बोले- 'ठरकी'

<p style="text-align: justify;"><strong>Udit Narayan Troll:</strong> उदित नारायण बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर हैं. उनकी आवाज के फैंस दीवाने हैं. उदित ने अपने अब तक के करियर में तमाम हिट गाने गाए हैं. वहीं हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिगंर ने एक महिला फैन के साथ ऐसी हरकत कर दी कि अब उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाइव शो में उदित ने किया फीमेल फैन के लिप पर किस</strong><br />दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में &nbsp;उदित नारायण टिप टिप बरसा पानी पर परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान उनकी एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आ गई. तभी एक महिला फैन ने पीछे मुड़कर उनके गाल पर किस कर लिया. इसके बाद सिंगर ने भी महिला के होठों पर किस कर दिया. इसके बाद एक और फीमेल फैन उदित के पास सेल्फी लेने पहुंचीं तो सिंगर ने उसके गालों पर भी किस कर दिया. अब उदित नारायण के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान फीमेल फैंस को किस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">WTF! what is Udit Narayan doing 😱 <a href="https://t.co/Rw0azu72uY">pic.twitter.com/Rw0azu72uY</a></p> &mdash; Abhishek (@vicharabhio) <a href="https://twitter.com/vicharabhio/status/1885388831253274919?ref_src=twsrc%5Etfw">January 31, 2025</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">Udit narayan, tham jao sir. 😭😭 <a href="https://t.co/AtIYhYt6ZX">pic.twitter.com/AtIYhYt6ZX</a></p> &mdash; Prayag (@theprayagtiwari) <a href="https://twitter.com/theprayagtiwari/status/1885406333933150254?ref_src=twsrc%5Etfw">January 31, 2025</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रोल हो रहे उदित नारायण<br /></strong>वहीं उदित नारायण के लाइव शो के दौरान महिला फैंस को किस करने की वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है. उन्हें सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोल किया जा रहा है. एक ने लिखा, " भाई लगता है उदित जी भी गाने के साथ कुछ ज्यादा ही ढल गए थे." एक और ने लिखा, 'ठरकी' तो दूसरे ने लिखा " इनके भी डिवोर्स की खबर अब जल्द ही आने वाली है." वहीं एक अन्य ने लिखा, " आदित्य अपने पापा को संभाल"</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/Icn5Ns8" /></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3ZiT9Vn" /></p> <p><strong>उदित नारायण का नहीं आया अभी कोई रिएक्शन</strong><br />वहीं उदित नारायण ने अभी तक इस घटना पर कोई रिएक्शन नहीं दी है। हालांकि ये क्लियर नहीं है कि महिलाफैन शो के बाद परेशान थीं या नहीं, लेकिन जब सिंगर&nbsp; ने महिला के होठों को चूमा, तो वह हैरान रह गईं थीं जबकि गायक को भी सपोर्ट मिल रहा है, ज्यादातर नेटिज़न्स ने राय दी कि उन्हें शो में किसी को भी किस करने से बचना चाहिए.</p> <p>&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/IcfCAzm साल पुरानी डोली में आई थीं बैठकर, 35 साल पुराना पहना था आउटफिट, इस एक्ट्रेस ने की थी बॉलीवुड में पहली डेस्टिनेशन वेडिंग</strong></a></p>

from Sanjay Mishra: भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा, बोले - एक बार और आएंगे https://ift.tt/Je2GU0M

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post