<p><strong>Ranbir Kapoor On Raj Kapoor Holi Parties: </strong> राज कपूर न केवल एक बेहतरीन फिल्म निर्माता और अभिनेता थे बल्कि उन्हें सबसे बेहतरीन पार्टी होस्ट के रूप में भी जाना जाता था. कई सालों तक, कपूर परिवार आरके स्टूडियो में ग्रैंड पार्टी होस्ट करता रहा था जिसमें हिंदी सिनेमा के बड़े से बड़े स्टार शामिल होते थे. वहीं राजकपूर के ग्रैंड,सन रणबीर कपूर ने भी अपने दादा जी की आइकॉनिक होली पार्टियों के कुछ मज़ेदार किस्से शेयर किए थे, साथ ही यह भी बताया था कि वे उन्हें क्यों डराती थीं.</p> <p><strong>रणबीर कपूर को राजकपूर की होली पार्टी डराती थी<br /></strong>दिसंबर 2024 में राज कपूर की 100वीं जयंती पार्टी से पहले, रणबीर कपूर ने अपने लीजेंडरी दादा जी को स्पेशल ट्रिब्यूट देते हुए 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में भाग लिया था. इस दौरान फिल्म निर्माता राहुल रवैल के साथ बातचीत के दौरान, रणबीर ने आरके स्टूडियो में राज कपूर की मशहूर होली पार्टियों के बारे में बात की थी. ये सेलिब्रेशन बॉलीवुड में यादगार आयोजन थे, जिसमें अमिताभ बच्चन और नरगिस जैसे सुपरस्टार से लेकर प्रोडक्शन स्टाफ और क्रू मेंबर्स तक फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग शिरकत करते थे.</p> <p>राजकपूर की होली पार्टियाँ अपने ग्रैंड स्केल और बेबाक मौज-मस्ती के लिए जानी जाती थीं, लेकिन रणबीर ने बताया कि बचपन में उन्हें ये बहुत ज़्यादा पसंद आती थीं लेकिन कभी-कभी ये डरावनी भी लगती थीं. इस बारे में रणबीर कपूर ने बताया था, “मैं बहुत छोटा था, इसलिए मेरे लिए यह बहुत डरावना माहौल था. हर कोई काले और दूसरे रंगों में रंगा हुआ था, सबको ऐसे ट्रक में फेंका जा रहा था. मुझे लगता है कि आपकी यादें बेहतर होंगी... आप सही थे, सब काले नीले पीले होते थे. यह एक दिन का जश्न हुआ करता था.”</p> <p><strong>स्टार्स से लेकर कैमरापर्सन तक सब साथ में होली का जश्न मनाते थे</strong><br />बचपन में इन पार्टियों के प्रति कभी-कभार नापसंदगी के बावजूद, रणबीर ने ये भी माना की ये होली पार्टी यूनिटी को भी दिखाती थी. रणबीर ने इसे लेकर कहा था इस पार्टी में न केवल बॉलीवुड के दिग्गज शामिल होते थे, बल्कि कैमरामैन और प्रोडक्शन कर्मियों सहित अन्य क्रू सदस्य भी शामिल होते थे और वे सभी एक साथ जश्न मनाते थे. एनिमल अभिनेता ने याद किया, "मैंने जो सुना है वह यह है कि केवल अभिनेता और अभिनेत्रियां ही नहीं, बल्कि फिल्म इडस्ट्री से हर कोई इस जश्न में शामिल होता था. यहाँ तक कि कैमरा, प्रोडक्शन में काम करने वाले लोग भी, सभी लोग एक साथ आते थे और जश्न मनाते थे."</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/AU5l1HR Box Office Collection Day 27: क्या करके मानेगी 'छावा', 27वें दिन स्त्री 2-गदर 2 को पछाड़ बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म</strong></a></p>
from फैमिली संग होली मनाने के लिए निकलीं करीना कपूर, तैमूर का हाथ थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सैफ https://ift.tt/DZ2QqBo
from फैमिली संग होली मनाने के लिए निकलीं करीना कपूर, तैमूर का हाथ थामे एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सैफ https://ift.tt/DZ2QqBo
Tags
Bollywood gupsub






