<p style="text-align: justify;"><strong>Ranveer Allahbadia Controversy: </strong>समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपने बयान को लेकर रणवीर इलाहाबादिया अब तक कानूनी पचड़े से बाहर नहीं निकल पाए हैं. बीते दिन ही यूट्यूबर ने असम पहुंचकर गुवाहाटी पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है. इस बीच सिंगर मीका सिंह ने रणवीर और समय रैना को कुछ समय के लिए बैन कर देने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि दोनों यूट्यूबर्स अपनी सक्सेस को हैंडल नहीं कर पाए.</p> <p style="text-align: justify;">पिंकविला को दिए एक हालिया इंटरव्यू में मीका सिंह ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'समय रैना के साथ मेरा कोई पर्सनल विवाद नहीं है, वो एक प्यारा लड़का है. बहुत से लोगों ने मुझे बताया है कि वो मेरा बहुत बड़ा फैन है और एक बेहतरीन संगीतकार भी है. रणवीर भी बहुत अच्छा है. वो एक शालीन और बैलेंस इंसान है, लेकिन उसकी सबसे बड़ी गलती ये थी कि उसे शो में नहीं जाना चाहिए था. उनके शो बहुत अलग हैं.'</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/ddErc_pmS-c?si=FeqCKLZ559wG2jxL" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>'अगर वो वहां नहीं जाता, तो ये मुद्दा नहीं उठता'<br /></strong>मीका सिंह ने आगे कहा- 'रणवीर का शो बहुत सभ्य और इज्जतदार है. समय के शो के दर्शक अलग हैं. अगर वो वहां नहीं जाता, तो ये मुद्दा नहीं उठता. समय के शो में और भी अश्लील बातें कही गई हैं और अगर आप भारत जैसे देश में इस तरह की घटिया बातें कहेंगे, तो ये दुख की बात होगी. सिर्फ इसलिए कि समय सक्सेसफुल है, बहुत से लोग उसके जैसा बनना चाहते हैं, लेकिन ये गलत है. समय और रणवीर दोनों ही सक्सेसफुल हैं, लेकिन उन्हें सही उदाहरण भी पेश करना चाहिए. जब आपका इतना बड़ा इंफ्लुएंस हो, तो आपको युवाओं को काबू करने की जरूरत होती है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सक्सेस हैंडल नहीं कर सके रणवीर और समय!<br /></strong>रणवीर और समय रैना को लेकर मीका सिंह ने कहा- 'वे कामयाबी को संभाल नहीं सके. मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है और उनके परिवारों को इसमें नहीं घसीटा जाना चाहिए. कलाकारों को कुछ समय के लिए बैन कर दिया जाना चाहिए. इससे बहुत से दूसरे इंफ्लुएंसर्स को भी ये सबक मिला है कि वे बकवास नहीं कर सकते. वे बच्चे हैं जो कामयाब हुए, इसलिए मैं लोगों से उन्हें माफ करने की रिक्वेस्ट करता हूं. दोनों ही पढ़े-लिखे और अच्छे स्पीकर हैं, बस वे कामयाबी संभाल नहीं सके.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-riva-arora-completes-her-phd-uri-the-surgical-strike-actress-shares-pics-flaunting-degree-seen-with-injured-legs-2899439">रीवा अरोड़ा ने पूरी की PhD, जख्मी पांव के साथ डिग्री लेने पहुंचीं कॉलेज, देखें फोटोज</a></strong></p>
from Ajay Devgn ने लॉन्च की एआई जेनरेटिव मीडिया कंपनी, सिनेमा को ले जाएंगे नई उंचाईयों पर https://ift.tt/EMCwmDj
from Ajay Devgn ने लॉन्च की एआई जेनरेटिव मीडिया कंपनी, सिनेमा को ले जाएंगे नई उंचाईयों पर https://ift.tt/EMCwmDj
Tags
Bollywood gupsub