<p style="text-align: justify;"><strong>Sridevi Marriage Story: </strong>दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी जब तक दुनिया में रहीं, लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहीं. उनके जाने के बाद भी किसी ना किसी वजह से उनका जिक्र छिड़ ही जाता है. एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत थीं कि फैंस तो फैंस कई दिग्गज एक्टर भी उनके दीवाने थे. कई एक्टर्स का नाम एक्ट्रेस से जुड़ा, लेकिन शादी उनकी प्रोड्यूसर बोनी कपूर से हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी की मां राजेश्वरी उनकी शादी किसी और से कराना चाहती थीं?</p> <p style="text-align: justify;">श्रीदेवी की मां उनकी शादी बोनी कपूर से पहले किसी और से कराना चाहती थीं. वे तेलुगु के एक जाने-माने एक्टर को अपना दामाद बनाना चाहती थीं. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि 70-80 के दशक में छाए रहे मुरली मोहन हैं. कुछ समय पहले मुरली मोहन ने खुद इस बात का खुलासा किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/FqGnkzh" alt="Sridevi: Happy Mother's Day 2023: Vintage pic of Sridevi with her mother Rajeshwari" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>खुद लेकर गई थीं रिश्ता, फिर इस वजह से किया रिजेक्ट<br /></strong>एक्टर मुरली मोहन ने बताया था कि जब श्रीदेवी ने अपना करियर शुरू किया था तभी उनकी मां उनका रिश्ता लेकर आई थीं. वे इसके लिए श्रीदेवी को भी अपने साथ लाई थीं. लेकिन फिर श्रीदेवी की मां को कुछ ऐसा पता चला जिसके बाद उनके दिमाग से शादी का ख्याल ही निकल गया. दरअसल मुरली मोहन पहले से ही शादीशुदा थे. उनके दो बच्चे भी थे. जब श्रीदेवी की मां को इस बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने अपने कदम पीछे कर लिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बेटी के लिए कमल हासन भी थे चॉइस<br /></strong>बता दें कि कमल हासन ने भी एक बार बताया था कि श्रीदेवी की मां एक्ट्रेस की शादी उनसे कराना चाहती थीं. श्रीदेवी की मौत के बाद एक मेमोरियल इवेंट में कमल हासन ने कहा था कि उन्होंने और श्रीदेवी ने एक साथ कई फिल्मों में साथ काम किया था. लोग उनकी केमिस्ट्री पसंद करते थे और यहां तक की श्रीदेवी की मां को भी उनकी जोड़ी पसंद थी. इसीलिए वे एक्ट्रेस की शादी उनसे करवाना चाहती थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a href="https://ift.tt/rD4auBA Films On OTT: एक्शन, एडवेंचर और थ्रिलर हैं पसंद? मस्ट वॉच हैं ये साउथ फिल्में, ओटीटी पर आज ही देखें</a></strong></p>
from Shabana Azmi opens up about her dining table conversations https://ift.tt/fwuvV8y
from Shabana Azmi opens up about her dining table conversations https://ift.tt/fwuvV8y
Tags
Bollywood gupsub