पहलगाम आतंकी हमले के दो दिन बाद माहिरा खान ने किया रिएक्ट, कहा- 'हिंसा कायरता भरा काम है'

<p style="text-align: justify;"><strong>Mahira Khan Reaction:</strong> 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान गई है. निर्दोष लोगों की मौत के बाद से देशभर में आक्रोश है. हर कोई आतंकी हमले की निंदा कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स तो कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. &nbsp;कुछ पाकिस्तानी सेलेब्स ने भी इस हमले की निंदा की ह. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करिए हैं. इसमें फवाद खान, हानिया आमिर, मावरा होकेन शामिल हैं. माहिरा खान ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया था जिसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा थाय अब माहिरा ने भी इस पर रिएक्ट किया है.</p> <p style="text-align: justify;">पहलगाम आतंकी हमले के 2 दिन बाद माहिरा खान ने अपना रिएक्शन दिया है. कई सेलेब्स के रिएक्ट करने के बाद माहिरा खान को लेकर सवाल उठ रहे थे. लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे कि उन्होंने इस हमले को लेकर कुछ नहीं कहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>माहिरा खान ने जताया दुख</strong><br />माहिरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा- 'हिंसा दुनिया में जहां भी हो, किसी भी शेप में हो, ये कायरता भरा काम है. पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.' माहिरा के इस लेट पोस्ट को लेकर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/NGUnqtz" /></p> <p style="text-align: justify;">वर्कफ्रंट की बात करें तो माहिरा खान का नाम किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट से जुड़कर सामने नहीं आ रहा है. वो किसी इंडियन प्रोजेक्ट में नजर नहीं आने वाली थीं. <a title="पहलगाम" href="https://ift.tt/P0AXlCs" data-type="interlinkingkeywords">पहलगाम</a> में हुए हमले के बाद से इंडिया में किसी भी पाकिस्तानी एक्टर को बैन कर दिया गया है. इंडिया में फवाद खान की अबीर गुलाल भी रिलीज नहीं होने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें माहिरा ने बॉलीवुड में <a title="शाहरुख खान" href="https://ift.tt/51oOgW3" data-type="interlinkingkeywords">शाहरुख खान</a> की फिल्म रईस से डेब्यू किया था. पहली फिल्म के बाद ही माहिरा इंडिया में छा गई थीं. हालांकि उसके बाद वो किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/ptKeZ5l OTT Release: इस बार एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा फ्राइडे, ओटीटी पर रिलीज हुई ये नई फिल्में और सीरीज</a></strong></p>

from Riteish Deshmukh की फिल्म की शूटिंग कर रहे डांसर की नदी में डूबने से मौत, दो दिन बाद मिला शव https://ift.tt/zc0EhKV

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post