<p style="text-align: justify;"><strong>Paresh Rawal Revealed Drinking His Urine:</strong> परेश रावल बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल अभिनेता हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम तरह के रोल निभाए हैं. विलेन से लेकर कॉमेडी और संजीदा किरदार निभाने में परेश रावल का कोई मुकाबला नहीं है. इन सबके बीच दिग्गज अभिनेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाली बात बताई. उन्होंने कहा कि एक एक्टर के पिता के कहने पर उन्होंने 15 दिन तक अपना यूरिन बियर की तरह पीया. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>परेश रावल ने क्यों पिया था अपना पेशाब?</strong> <br />द लल्लनटॉप से बात करते हुए दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने खुलासा किया राजकुमार संतोषी की फिल्म घातक की शूटिंग के दौरान घुटने में लगी चोट से उबरने के लिए उन्होंने अपना पेशाब पिया था उन्होंने बताया कि राकेश पांडे के साथ एक सीन की शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थे , जिसके बाद टीनू आनंद और डैनी डेन्जोंगपा उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल ले गए थे. परेश रावल ने कहा कि वह 'डर गए' और उन्हें लगा कि उनका करियर खत्म हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;">परेश रावल ने कहा, "जब मैं नानावटी (अस्पताल) में था, तब वीरू देवगन मुझसे मिलने आए थे. जब उन्हें पता चला कि मैं वहां हूं, तो वह मेरे पास आए और पूछा कि मुझे क्या हुआ है? मैंने उन्हें अपने पैर की चोट के बारे में बताया. इसके बाद उन्होंने बताया कि वीरू देवगन ने उन्हें क्या सलाह दी थी. उन्होंने मुझे सुबह उठकर सबसे पहले अपना यूरिन पीने को कहा. सभी फाइटर ऐसा करते हैं. आपको कभी कोई परेशानी नहीं होगी, बस सुबह उठकर सबसे पहले मूत्र पीना है. उन्होंने मुझे शराब, मटन या तंबाकू नहीं खाने को कहा, जो मैंने बंद कर दिया था. उन्होंने मुझे नियमित भोजन और सुबह मूत्र पीने को कहा."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीयर की तरह पीया अपना यूरिन?<br /></strong>परेश रावल ने सोचा कि अगर उन्हें पेशाब पीना पड़े तो वे इसे यूं ही नहीं पी लेंगे. परेश रावल ने कहा, "मैं इसे बीयर की तरह घूंट-घूंट करके पीऊंगा क्योंकि अगर मुझे इसे पीना ही है तो मैं इसे सही तरीके से पीऊंगा. मैंने 15 दिनों तक ऐसा किया और जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर हैरान रह गए. डॉक्टर ने एक्स-रे पर एक सफ़ेद लाइनिंग देखी, जो यह दर्शाती है कि यह ठीक हो गई है.उन्होंने बताया कि चोट को ठीक होने में आम तौर पर 2 से 2.5 महीने लगते हैं, लेकिन वे डेढ़ महीने में ही ठीक हो गए!</p> <p style="text-align: justify;"><strong>परेश रावल वर्क फ्रंट</strong><br />वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल अब जल्द ही प्रियदर्शन की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी भूत बंगला में नज़र आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार और तब्बू भी हैं. उनके पास अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ हेरा फेरी 3 भी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-tripti-dimri-share-her-beach-vacay-pics-in-bikini-see-her-stunning-look-photos-2933514"><strong>समंदर किनार बिकिनी में तृप्ति डिमरी ने दिखाया अपने हुस्न का जलवा, एक्ट्रेस की दिलकश अदाएं देख फैंस के छूटे पसीने</strong></a></p>
from Ground Zero Box Office Collection Day 3: 'ग्राउंड जीरो' ने 'जाट' और 'केसरी 2' के सामने निकाल लिया बजट का इतने प्रतिशत https://ift.tt/bBTX8gy
from Ground Zero Box Office Collection Day 3: 'ग्राउंड जीरो' ने 'जाट' और 'केसरी 2' के सामने निकाल लिया बजट का इतने प्रतिशत https://ift.tt/bBTX8gy
Tags
Bollywood gupsub






