पिता विनोद खन्ना संग क्यों कभी काम नहीं करना चाहते थे अक्षय खन्ना? 'छावा' एक्टर ने बताई थी चौंकाने वाली वजह

<p style="text-align: justify;"><strong>Akshaye Khanna On Not Working With Father Vinod Khanna:</strong> अक्षय खन्ना फिल्म इंडस्ट्री के अंडर रेटेड एक्टर्स में से एक हैं. अक्षय खन्ना दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं. उन्होंने विनोद खन्ना संग अपनी पहली फिल्म हिमालय पुत्र में ही स्क्रीन शेयर की थी. इसके बाद दिल चाहता है अभिनेता ने दिग्गज स्टार के साथ कभी काम नहीं किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में पिता संग काम ना करने की वजह का खुलासा किया था साथ ही कहा था कि एक और सुपरस्टार हैं जिनके साथ काम नहीं करना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिता विनोद और इस स्टार संग कभी काम नहीं करना चाहते थे अक्षय खन्ना</strong><br />अक्षय की पहली फिल्म हिमालय पुत्र 1997 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने दिवंगत अभिनेता और अपने पिता विनोद खन्ना के अलावा हेमा मालिनी, जॉनी लीवर, सतीश शाह, डैनी डेन्जोंगपा और अमरीश पुरी के साथ स्क्रीन शेयर थी. फिल्म में अक्षय के अलावा अंजला जावेरी और शाजिया मलिक भी थीं. बताया जाता है कि अक्षय खन्ना और उनके पिता विनोद खन्ना के बीच कॉम्पलिकेटेड रिश्ता था, लेकिन इसके बावजूद, दिल चाहता है अभिनेता अपने पिता विनोद और उनकी स्प्रिचुअल एक्सप्लोरेशन की रिस्पेक्ट करते थे. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">2008 में, अक्षय खन्ना ने आईएएनएस (हिंदुस्तान टाइम्स के माध्यम से) को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि विनोद खन्ना के साथ काम करना एक भयानक अनुभव था और वह उनके साथ फिर कभी काम नहीं करेंगे. दृश्यम 2 स्टार ने कहा, "कुछ ऐसे लोग हैं जिनके साथ आपको काम नहीं करना चाहिए. मेरे पिता उनमें से एक हैं. अमिताभ बच्चन दूसरे हैं. उनके साथ एक ही फ्रेम में आत्मविश्वास से खड़ा होना असंभव है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिता विनोद संग क्यों काम नहीं करना चाहते थे अक्षय</strong><br />अक्षय खन्ना ने पिता विनोद खन्ना संग कभी काम ना करने की वजह का भी खुलासा किया था. उन्होंने कहा था, "उनकी स्क्रीन पर मौजूदगी बहुत प्रभावशाली होती है. स्क्रीन पर मेरे पिता की बराबरी करना बहुत मुश्किल है. यह एक ऐसा गुण है या तो आपके पास यह गुण है, या आपके पास नहीं है। सच कहूँ तो, मेरे पास यह गुण नहीं है, मेरे पास उस तरह की मौजूदगी ही नहीं है. कुछ अभिनेता ऐसे होते हैं जो स्क्रीन पर आपको पूरी तरह से प्रभावित कर देते हैं, मेरे पिता उनमें से एक हैं."</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि विनोद खन्ना एक असाधारण अभिनेता और स्टाइल एवं फैशन आइकन थे, जिन्हें मरणोपरांत दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. दिग्गज अभिनेता का 2017 में कैंसर से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अक्षय खन्ना वर्क फ्रंट</strong><br />वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय खन्ना को आखिरी बार <a title="विक्की कौशल" href="https://ift.tt/4Snv71m" data-type="interlinkingkeywords">विक्की कौशल</a> की फिल्म छावा में देखा गया था. &nbsp;उन्होंने औरंगजेब की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई है. यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/h4cTYB7 2 TV Verdict: टीवी पर नहीं चला 'पु्ष्पा 2' का जादू, 'संक्रांतिकी वस्थूनम' से पिछड़ी अल्लू अर्जुन की फिल्म, जानें- वजह</strong></a></p>

from Watch: रीढ की हड्डी को कैसे बनाए मजबूत? प्रीति जिंटा ने बताया राज,ये टिप्स भी दिए https://ift.tt/5mj86yF

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post