Salim Akhtar Death: रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया जैसी एक्ट्रेसेस को लॉन्च करने वाले प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन

<p style="text-align: justify;"><strong>Salim Akhtar Death: </strong>दिग्गज प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का 8 अप्रैल को निधन हो गया. वो मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में थे. सलीम अख्तर 82 साल के थे. फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके ने पोस्ट कर लिखा कि दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;">उनकी फैमिली या किसी क्लोज मेंबर ने अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 अप्रैल को सलीम को दोपहर 1.30 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएघा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि सलीम अख्तर ने रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया जैसी एक्ट्रेसेस को लॉन्च किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सलीम अख्तर की करियर जर्नी</strong><br />सलीम की जर्नी पर नजर डालें तो उन्होंने फूल और अंगार, कयामत, लोहा और बटवारा जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. उन्होंने बॉबी देओल और रानी मुखर्जी की बादल और मिथुन चक्रवर्ती की फूल और अंगार, चोरों की बारात (शत्रुघ्न सिन्हा और नीतू कपूर) और बाजी (आमिर खान) भी प्रोड्यूस की थी. सलीम अख्तर की फिल्में काफी पसंद की जाती थीं. उन्होंने 1980 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपनी गहरी छाप छोड़ी है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">Veteran film producer Salim Akhtar passed away today (8th April) at Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital in Mumbai. He launched actress Rani Mukerji in his film Raja Ki Aayegi Barat! RIP! <a href="https://t.co/LFX7g1QOFt">pic.twitter.com/LFX7g1QOFt</a></p> &mdash; KRK (@kamaalrkhan) <a href="https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1909666064486875397?ref_src=twsrc%5Etfw">April 8, 2025</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रानी मुखर्जी को किया था लॉन्च</strong></p> <p style="text-align: justify;">सलीम अख्तर ने रानी मुखर्जी को लॉन्च किया था. उन्होंने 1997 में आई फिल्म राजा की आएगी बाराज को प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में रानी मुखर्जी लीड रोल में थीं. इसके अलावा उन्होंने 2005 में तमन्ना भाटिया को भी लॉन्च किया था. उन्होंने फिल्म चांद सा रोशन चेहरा को प्रोड्यूस किया था.</p> <p>बता दें कि सलीम की शादी शमा अख्तर से हुई थी. उन्हें एक बेटा है Samad अख्तर. सलीम अख्तर अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखते थे.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/kartik-aaryan-break-silence-on-rumours-of-dating-sreeleela-aashiqui-3-2921321"><strong>क्या श्रीलीला को डेट कर रहे हैं कार्तिक आर्यन? एक्टर ने पहली बार रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- कुछ सच...'</strong></a></p>

from कम फिल्में करके भी करोड़ों की मालकिन हैं ये हसीना, मुस्लिम राजनेता संग शादी कर जी रही ऐसी लाइफ https://ift.tt/eqEQUDj

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post