'हां, मैंने भी यूरिन पी है', परेश रावल के बाद मशहूर एक्ट्रेस ने भी कबूला, गिनाए फायदे

<p style="text-align: justify;"><strong>Anu Aggarwal Revelations:</strong> बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने अपना यूरिन पिया था. जिसके बाद से वो सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. अपने बयान के चलते परेश रावल वैसे भी चर्चा में बने रहते हैं. परेश रावल के यूरिन पीने वाले बयान से जहां हर कोई शॉक्ड था वहीं एक एक्ट्रेस ने खुलासा कर दिया है कि वो भी अपना यूरिन पी चुकी हैं. इस एक्ट्रेस ने यूरिन पीने के फायदे तक बता दिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जिस एक्ट्रेस ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया है वो कोई और नहीं बल्कि आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल हैं. अनु ने ही एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो भी परेश रावल की तरह अपना यूरिन पी चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अनु अग्रवाल ने भी पिया है यूरिन</strong><br />अनु अग्रवाल ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में ये खुलासा किया है. जब अनु से परेश रावल के यूरिन पीने के सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने खुलासा किया कि वो भी अपना यूरिन पी चुकी हैं. अनु ने कहा- बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं. &nbsp;ये जागरुकता की कमी, मगर यूरिन पीने को आम्रोली कहते हैं. ये हठयोग की एक मुद्रा है, जो कि बीच का भाग है, इसे अमृत माना जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूरिन पीने के बताए फायदे</strong><br />अनु ने आगे कहा- मैंने खुद पिया है. हम सभी ने इसे आजमाया है. ये एक बहुत जरुरी अभ्यास है. मगर एक बात याद रखनी है. आप पेशाब की पूरी धार नहीं पीते हैं. आपको केवल एक भाग पीना होता है. इस बीच के भाग को अमृत माना जाता है. ये स्किन को झुर्रियों से दूर रखता है. ये हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. मैंने खुद इसे महसूस किया है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें परेश रावल ने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें वीरू देवगन ने हर सुबह अपना यूरिन पीने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि सभी फाइटर ऐसा करते हैं. उसके बाद 15 दिन तक परेश रावल ने रोजाना अपना पेशाब पिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/deepika-singh-admitted-in-hospital-actress-share-her-health-updated-in-her-latest-post-2936172">अस्पताल में क्यों भर्ती थी &lsquo;दिया और बाती हम&rsquo; फेम दीपिका सिंह? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट, काम पर कब लौटेंगी ये भी बताया</a></strong></p>

from Raid 2 Vaani Kapoor Fees: अजय देवगन से 20 गुना कम मिली है वाणी कपूर को फीस, रितेश देशमुख का भी कुछ ऐसा ही है हाल https://ift.tt/3aBYc7K

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post