आरजे महवश ने डेटिंग रूमर्स के बीच युजवेंद्र चहल को बताया मोस्ट केयरिंग, बोलीं- 'वे जिन्हें प्यार करते हैं....'

<p style="text-align: justify;"><strong>RJ Mahvash-Yuzvendra Chahal:</strong> कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा संग तलाक के बाद से भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के आरजे महवश संग अफेयर्स के रूमर्स फैले हुए हैं. हालांकि ये जोड़ी पब्लिकली एक-दूसरे को "सिर्फ दोस्त" बताते हैं लेकिन इनकी एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पोस्ट हिंट देती रहती है कि दोनों के बीच कुछ तो है. वहीं डेटिंग रूमर्स के बीच आरजे महवश ने युजवेंद्र को मोस्ट केयरिंग इंसान बताया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महवश ने चहल को बताया मोस्ट केयरिंग पर्सन</strong><br />हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू के दौरान महवश से चहल की पर्सनैलिटी के बारे में पूछा गया था. उनसे पूछा गया कि वह क्रिकेटर से कौन सी खूबी चुराना चाहेंगी, तो महवश ने बिना किसी हिचकिचाहट के &nbsp;कहा, "उनकी अच्छाई और उनका विनम्र होना." महवश ने आगे कहा, "वह वास्तव में बहुत ज्यादा केयर करने वाले लोगों में से एक हैं. वह हमेशा उन लोगों के लिए अवेलेबल रहते हैं जिन्हें वह प्यार करते हैं. मैं यकीनन उनकी ये क्वालिटी उनसे चुरा लूंगी."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महवश ने चहल के लिए लिखा था दिल छू लेने वाला मैसेज</strong><br />इससे पहले, महवश ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स पर पंजाब किंग्स की जीत के बाद चहल के लिए एक दिल छू लेने वाला मैसेज पोस्ट करके ऑनलाइन हलचल मचा दी थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके लिए यहां है युजवेंद्र चहल." चहल ने भी रिप्लाई में लिखा था , "आप लोग मेरी रीढ़ हैं! मुझे हमेशा ऊंचा रखने के लिए थैंक्यू."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महवश वर्क फ्रंट</strong><br />इस बीच, महवश अपने करियर में एक नया चैप्टर शुरू किया है, उन्होंने हाल ही में प्यार पैसा प्रॉफ़िट से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है. ये सीरीज दुर्जोय दत्ता के बेस्टसेलिंग नॉवेस नाउ दैट यू आर रिच&hellip; लेट्स फ़ॉल इन लव से इंस्पायर है. ये शो, अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. सीरीज में प्रतीक यादव, मिहिर आहूजा, नील भूपालम, नितीश शर्मा, शिवांगी खेडकर और आशीष राघव हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/raid-2-box-office-collection-day-18-ajay-devgn-film-eighteenth-day-third-sunday-collection-net-in-india-beat-shaitaan-2946252"><strong>&lsquo;रेड 2&rsquo; ने तीसरे संडे भी दिखाया भौकाल, तोड़ डाला 'शैतान' का रिकॉर्ड, शानदार है 18 दिनों का कलेक्शन</strong></a></p>

from नेपोकिड कहे जाने वाले अनन्या और ईशान खट्टर के नाम बड़ी उपलब्धि, बड़े-बड़ों का पीछे कर हासिल किया ये मुकाम! https://ift.tt/C3Ffm7v

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post