बोट राइडिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा पर फिदा हुए निक जोनस, बीवी को प्यार से निहारते दिखे, तस्वीर वायरल

<p style="text-align: justify;"><strong>Priyanka Chopra-Nick Jonas Romantic Boat Riding Pic:</strong>&nbsp;&nbsp;प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. ये दोनों भी हमेशा ही कपल गोल्स सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. प्रियंका और निक अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते है. फैंस भी दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री को देखना पसंद करते हैं. हाल ही में, इस जोड़े ने रोमांटिक सनसेट बोट राइडिंग को एंजॉय किया. इस दौरान निक के रिएक्शन ने हर किसी का ध्यान खींचा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बोट राइडिंग के दौरान प्रियंका पर फिदा हुए निक</strong><br />दरअसल प्रियंका ने अपने मिस्टर हसबैंड निक जोनस संग जो बोट राइंडिंग की रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. फोटो के बैकग्राउंड में पानी और ऊंची बिल्डिंग्स नजर आ रही हैं. वहीं तस्वीर में निक बोट में अपनी एक्ट्रेस बीवी संग बैठे हुए उन्हें प्यार से निहारते हुए दिख रहे हैं. वहीं इस दौरान,प्रियंका कैमरे के सामने पोज देते हुए बेहद खूबसूरत लग रही है.</p> <p style="text-align: justify;">लुक की बात करें तो कपल ने बोट राइडिंग के लिए काफी कंफर्टेबल आउटफिट पहने हुए हैं. प्रियंका जहां बेज कलर के आउटफिट के साथ यांकीज कैप पहने काफी स्टाइलिश लग रही हैं तो वहीं निक भी क्रिम कलर की स्वेटशर्ट में हैंडसम लग रहे हैं. वहीं निक संग अपनी ये रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, "मेरा."</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/pbB5IFq" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>निक और प्रियंका ने 2018 में की थी शादी</strong><br />बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में शादी की थी. &nbsp;इस जोड़े ने पारंपरिक क्रिश्चियन वेडिंग के साथ ही हिंदू रीति रिवाज से भी ग्रैंड शादी की थी. जनवरी 2022 में, उन्होंने सरोगेसी के जरिये अपनी बेटी मालती का वेलकम किया था. ये जोड़ी बेटी संग अपनी प्यारी तस्वीर शेयर करती रहती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंट</strong><br />वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ हेड्स ऑफ स्टेट और द ब्लफ़ में नज़र आएंगी, जिसमें वह 19वीं सदी की कैरिबियन समुद्री डाकू की भूमिका निभा रही हैं. वे महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ एसएस राजामौली की आने वाली फ़िल्म में भी दिखेंगी. इनके अलावा सिटाडेल का दूसरा सीज़न (2026 के लिए निर्धारित) और अंग्रेज़ी भाषा की फ़िल्म जजमेंट डे के लिए भी उन्हें साइन किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/shehzad-khan-revealed-his-father-legendary-villain-ajit-khan-told-him-to-hide-their-father-son-relationship-2952731"><strong>'किसी को मत बताना मैं तुम्हारा पिता हूं', बॉलीवुड के विलेन ने बेटे से कही थी ये बात, शहजाद खान बोले- 'उन्हें डर था कि मैं कहीं...'</strong></a></p>

from Ayan Mukerji Uncle Demise: पिता के बाद अब अयान मुखर्जी के इस करीबी का हुआ निधन, दर्द बांटने पहुंचे ये सितारे https://ift.tt/KJ9l8ma

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post