<p style="text-align: justify;"><strong>Kamal Haasan Lip Lock: </strong>सुपरस्टार कमल हासन फिल्म ठग लाइफ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को मणि रत्नम ने बनाया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को फैंस ने पसंद किया. हालांकि, कमल हासन ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गए हैं. दरअसल, ट्रेलर में कम हासन को अपने से 30 साल छोटी एक्ट्रेस संग लिप लॉक करते हुए देखा जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कमल हासन ने अभिरामी को किया किस</strong></p> <p style="text-align: justify;">रेडिट पर एक यूजर ने लिखा- 70 साल के कमल हासन 40 साल की एक्ट्रेस अभिरामी संग लिप लॉक कर रहे हैं. वहीं तृषा कृष्णन संग रोमांस कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- तृषा श्रुति हासन (कमल हासन की बेटी) से सिर्फ 3 साल बड़ी है. वहीं एक यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा- सिर्फ 30 साल का गैप है, प्रैक्टिकली सोलमेट.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/96kAbj3IF3k?si=z3yTFgc10V62qMJy" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="https://ift.tt/UpOcJ5o" /><br /><img src="https://ift.tt/Vil6SLO" /><br /><img src="https://ift.tt/QMtgPdB" /><br /><img src="https://ift.tt/Tb7wtGJ" /></strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं कुछ लोग कमल हासन का सपोर्ट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कमल हासन 3 साल छोटी अभिरामी को किस रहे हैं ये देखने में अजीब लग रहा है. लेकिन फिल्म में शायद दोनों के बीच में इतना एज गैप न दिखाया जाए. एक यूजर ने लिखा- अगर प्लॉट एक्सप्लेन कररहा है तो इसमें कुछ गलत नहीं है. वो सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं. कोई बड़ी बात नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ठग लाइफ में Silambarasan भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में कम एक बड़े गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं. जो एक यंग लड़के को क्राइम की दुनिया के बारे में सिखाते हैं. फिल्म 5 जून को थिएटर में रिलीज होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस फिल्म में दिखेंगे कमल हासन</strong></p> <p style="text-align: justify;">कमल हासन को पिछली बार फिल्म इंडियन 2 में देखा गया. अब वो ठग लाइफ में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके साथ में एक और प्रोजेक्ट है. वो फिल्म इंडियन 3 में दिखेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/entertainment/television/anupamaa-actress-rupali-ganguly-slam-you-tuber-jyoti-malhotra-arrest-for-spying-pakistan-2946403"><strong>‘एक भी नहीं बख्शा जाना चाहिए’, पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा पर भड़कीं रूपाली गांगुली</strong></a></p>
from 'भाईसाहब क्या जलवा है बंदे का...', अक्षय कुमार ने पूरी की 'भूत बंगला' की शूटिंग तो फैंस ने दिए जमकर रिएक्शन https://ift.tt/eGjdI4F
from 'भाईसाहब क्या जलवा है बंदे का...', अक्षय कुमार ने पूरी की 'भूत बंगला' की शूटिंग तो फैंस ने दिए जमकर रिएक्शन https://ift.tt/eGjdI4F
Tags
Bollywood gupsub






