'ऐसे कपड़े ही मत पहना करो', सिर्फ कुर्ता पहनकर सड़कों पर घूम रही थी एक्ट्रेस, भड़के पैपराजी तो मांगनी पड़ी हाथ जोड़कर माफी

<p style="text-align: justify;"><strong>Khushi Mukherjee News: </strong>खुशी मुखर्जी लंबे समय से अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से ट्रोल्स का शिकार हो रही हैं. उनके अक्सर छोटे-छोटे कपड़ों में वीडिया सामने आते हैं. हाल ही में वो सिर्फ एक कुर्ता पहनकर सड़कों पर आ गई थी. उन्होंने पैपराजी के सामने पोज भी दिए थे. इस लुक की वजह से वो बहुत ट्रोल हुईं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">वहीं एक इंटरव्यू में खुशी ने कहा था कि पैपराजी क्लिक करते हैं और नाम मेरा खराब हो रहा. इसके बाद पैपराजी भड़क गए हैं. हाल ही में पापराजी से बातचीत में खुशी ने कहा, 'जब वो कपड़ा उड़ रहा था तो मैंने आपको पोज करने के लिए कहा था. आप लोगों से तो मैं मजाक करती हूं तो आप लोग फिर नाराज हो जाते हो.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'ऐसे कपड़े ही मत पहना करो'</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस पर पैपराजी ने कहा, 'मजाक में वो क्या होता है न कि आपकी वजह से बाकी सेलेब्स हमें टारगेट करते हैं कि मीडिया ऐसा करती है और हम लोग उसमें ऐसा कुछ नहीं करते हैं.' इस पर खुशी हंसते हुए कहती हैं- गेहूं के साथ-साथ घुन भी पिस जाता है. तो फिर एक पैपराजी बोलते हैं तो आप ऐसे कपड़े ही मत पहना करो. कमेंट्स मैं भी लोग हमें बुरा-बुरा बोलते हैं. मजाक-मजाक में हम टारगेट हो रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">तो खुशी बोलती हैं, 'अच्छा. ठीक है. वैसे आप लोगों के साथ तो मेरा चलता है. आप लोग वो क्रॉप कर सकते थे.' फिर पैपराजी ने कहा- हम नहीं करते हैं, हम कंपनी में भेजते हैं उसके बाद होता है जो होता है. आखिर में जब पैपराजी खुशी पर गुस्सा करते हैं तो खुशी उन्हें सॉरी बोलती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में खुशी ने कहा था, 'तो लोगों के चक्कर में मैं क्या बुर्का पहनकर घूमना शुरू कर दूं? ताकि लोग मुझे उस निगाह से न देखें. खूबसूरत चीज है तो लोग देखेंगे ही. मुझे तो अच्छा लगता है कि लोग मुझे देखते हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/taiLqcl Ji 3 Box Office Collection : भारत में विवाद के बीच ओवरसीज में &lsquo;सरदार जी 3&rsquo; ने मचाया धमाल, दो दिन में कर डाला इतना कारोबार</strong></a></p>

from Kannappa BO Day 3: अक्षय कुमार की कन्नप्पा का तूफान, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े 10 रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में की इतनी कमाई https://ift.tt/E6U8Wuz

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post