Shefali Jariwala Death Live Updates: शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत, सदमे में फैंस और सेलेब्स

<p style="text-align: justify;"><strong>Shefali Jariwala Death Live Updates:</strong> एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाल ने साल 2002 में कांटा लगा म्यूजिक वीडियो से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. इसके बाद फिल्मों और कई रियलिटी शोज में नजर आईं. उन्होंने बिग बॉस 13 से भी सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं बीती रात एक्ट्रेस का 42 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी अचानक मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;">शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, शेफाली को शुक्रवार देर &nbsp;27 और 28 जून के बीच अचानक कार्डियक अरेस्ट आया था. जिसके बाद उन्हें उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी और तीन अन्य लोगों मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दियाय मौत का सही कारण अभी आधिकारिक तौर सामने नहीं आया है, फिलहाल कार्डियक अरेस्ट ही एक्ट्रेस की मौत की वजह बताई जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शेफाली की मौत से सदमे में टीवी इंडस्ट्री</strong><br />शेफाली की अचानक मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में हैं. एली गोनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "शेफाली जरीवाला के अचानक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं. लाइफ अनप्रीडिक्टेबल है. रेस्ट इन पीस." वहीं रश्मि देसाई से लेकर हिमांशी खुराना सहित कई एक्टर्स ने शेफाली की अचानक मौत पर दुख जाहिर किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>म्यूजिक वीडियों से रातों-रात स्टार बन गई थीं शेफाली</strong><br />शेफाली पहली बार 2000 के दशक की शुरुआत में रीमिक्स म्यूजिक वीडियो कांटा लगा में अपने ग्लैमरस लुक से पॉपुलर हुई थीं और&nbsp; रातोंरात सेंसेशन बन गई थीं. उन्हें "कांटा लगा गर्ल" कहा जाने लगा था.&nbsp; उन्होंने 2004 की सलमान खान और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी एक छोटा रोल प्ले किया था. इसके बाद वे टीवी पर बूगी वूगी और नच बलिए जैसे डांस रियलिटी शोज में नजर आईं. बाग में उन्होंने बिग बॉस 13 से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">शेफाली जरीवाला ने पराग त्यागी से शादी की थी. पराग भी एक्टर हैं. इस जोड़ी ने साल 2014 में सात फेरे लिए थे. फिलहाल शेफाली की मौत को लेकर परिवार ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://ift.tt/tYgwiLa Jariwala Death: करोड़ों की मालकिन थीं शेफाली जरीवाला, जानें- अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गईं 'कांटा लगा गर्ल'? कैसे करती थी कमाई?</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from Shefali Jariwala Death: 15 साल शेफाली जरीवाला ने झेली थी ये बीमारी, करियर हो गया था चौपट, कहा था- 'नहीं पता मुझे अगला दौरा कब पड़ेगा' https://ift.tt/RDfw9mZ

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post