<p style="text-align: justify;">अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले' की रिलीज को 50 साल हो गए हैं. फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म अपने जमाने की रिकॉर्ड ब्रेकिंग फिल्म है. फिल्म ने इंडियन सिनेमा को री-डिफाइन किया है. महज 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ की कमाई की थी. </p> <p style="text-align: justify;">फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. हालांकि, फिल्म की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. पहले हफ्ते में फिल्म ने ठीक-ठीक ही कमाई की लेकिन फिर धीरे-धीरे फिल्म का कलेक्शन बढ़ता चला गया था. शोले आज भी फैंस के दिलों में खास जगह रखती है. आइए जानते हैं फिल्म के कलेक्शन के बारे में.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शोले का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">Sacnilk के मुताबिक, शोले ने इंडिया में ग्रॉस 30 से 35 करोड़ का कलेक्शन किया था. आज के हिसाब से ये कमाई 3000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बैठती है. फिल्म ने ओवरसीज 15 करोड़ की कमाई की थी. शोले का टोटल वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 50 करोड़ के आसपास है. फिल्म का नेट कलेक्शन 15.50 करोड़ है. ये इंडियन सिनेमा की बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई थी.</p> <ul> <li style="text-align: justify;">फिल्म के नेट कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में फिल्म ने .69 करोड़ का कलेक्शन किया था. </li> <li style="text-align: justify;">इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म ने .80 करोड़ कमाए.</li> <li style="text-align: justify;">तीसरे हफ्ते में फिल्म ने .87 करोड़ का बिजनेस किया.</li> <li style="text-align: justify;">चौथे हफ्ते में फिल्म ने .79 करोड़, पांचवें हफ्ते में फिल्म ने .75 करोड़, छठे हफ्ते में फिल्म ने .70 करोड़, सातवें हफ्ते में .68 करोड़, आठवें हफ्ते में .63 करोड़ का कलेक्शन किया था.</li> <li style="text-align: justify;">नौवें हफ्ते में फिल्म ने .59 करोड़ कमाए थे. दसवें और उसके बाद के हफ्तों में फिल्म ने 9 करोड़ की कमाई की थी. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><br /><img src="https://ift.tt/fW8zRY2" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म की कास्ट</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. वहीं जी पी शिप्पी ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जय और वीरू की जोड़ी में नजर आए थे. फिल्म में हेमा मालिनी, अमजद खान, संजीव कुमार, जया बच्चन जैसे स्टार्स फिल्म में नजर आए थे. फिल्म की कहानी प्यार और बदले पर बेस्ड थी. इस फिल्म के डायलॉग आज भी बोले जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/entertainment/south-cinema/coolie-advance-booking-day-1-rajinikanth-nagarjuna-film-first-day-pre-ticket-sale-collection-in-india-amid-clash-with-war-2-2994155#google_vignette"><strong>Coolie Advance Booking Day 1: 'कूली' की धुआंधार हो रही एडवांस बुकिंग, रिलीज से पहले ही कर ली रिकॉर्ड तोड़ कमाई</strong></a></p>
from 'भाभी जी घर पर हैं' एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर मचाई तबाही, वेस्टर्न से ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बला की हसीन https://ift.tt/l73WZae
from 'भाभी जी घर पर हैं' एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर मचाई तबाही, वेस्टर्न से ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बला की हसीन https://ift.tt/l73WZae
Tags
Bollywood gupsub






