गोविंदा से शादी करने के लिए सुनीता ने मांगी थी मन्नत, मां काली के मंदिर में जाकर फूट-फूटकर रोईं

<p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. सुनीता हमेशा कुछ न कुछ ऐसा बोल देती हैं जिसकी वजह से हर जगह उनकी ही बात होने लगती है. कुछ समय पहले गोविंदा और सुनीता के बीच अनबन की खबरें आने लगी थीं. उनके तलाक की खबरें भी चर्चा में आ गई थीं मगर दोनों ने इस अफवाह को गलत ठहराया था. सुनीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी खोल लिया है. सुनीता का पहला व्लॉग आया है जिसमें वो फैंस को काली मां के मंदिर लेकर गई हैं. वहां के बारे में उन्होंने कई बातें बताई हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सुनीता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे में वो अपने यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी देती नजर आ रही हैं. वो कहती हैं कि लोगों ने बहुत पैसे छाप लिए हैं अब मेरे नोट छापने की बारी है. व्लॉग में सुनीता शराब खरीदती हुई भी नजर आ रही हैं.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/NFa9fWNjM_c?si=CSZSth7R-T9TkH0i" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>मां काली के मंदिर गईं सुनीता</strong><br />वीडियो में सुनीता अपनी टीम के साथ मां काली के मंदिर में आती हैं. वो बाइक पर बैठकर मंदिर जाती हैं. वो चंडीगढ़ में मां काली के मंदिर आईं हैं. जबां पर वो फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं. मंदिर में सुनीता पंडित से बात करते हुए नजर आईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोविंदा से शादी की मांगी थी मन्नत</strong><br />सुनीता पंडित जी से बात करते हुए रोने लगीं. उन्होंने कहा- 'बचपन से मेरी मां महालक्ष्मी मंदिर लेकर जाती थीं. मुझे उस मंदिर से बहुत लगाव है. जब मैं पहली बार गोविंदा से मिली, उसी वक्त मैंने मंदिर में जाकर मन्नत मांगी थी कि मेरी शादी गोविंदा से हो जाए. महालक्ष्मी ने मेरी मन्नत पूरी की. हमारी शादी हुई और मेरे दो बच्चे हैं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मां मेरा घर तोड़ने नहीं देंगी</strong><br />सुनीता ने आगे कहा- जिंदगी में मैंने पूजा-पाठ किया है लेकिन सबकुछ अच्छा नहीं चलता. वक्त के साथ उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. मैं मुश्किल वक्त देख रही हूं. मुझे माता रानी पर पूरा भरोसा है. मेरा विश्वास है कि मां काली किसी को भी मेरे घर को तोड़ने नहीं देगी. जो भी मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, मां उसे बख्शेगी नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/war-2-vs-coolie-box-office-day-1-rajinikanth-film-beat-jr-ntr-hrithik-roshan-movie-know-opening-day-collection-2995884">War 2 Vs Coolie Box Office Day 1: पहले दिन 'कुली' और 'वॉर 2' में से किसने मारी बाजी? बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देख चौंक जाएंगे</a></strong></p>

from Rakhee Gulzar Birthday: तलाक के बाद किया कमबैक, शर्त तोड़ी तो टूटी दूसरी शादी, जानें ‘करण-अर्जुन’ की मां की दास्तान https://ift.tt/SAICByl

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post