<p style="text-align: justify;">आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है. वे एक व्लॉगर, एक मोटीवेशन स्पीकर और एक ट्रैवलर भी हैं. लेकिन आजकल वे फ़िल्मों में इतने कम क्यों दिखाई देते हैं? इस अनुभवी अभिनेता ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने लेटेस्ट व्लॉग में इस सवाल का चौंकाने वाला जवाब दिया है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है?</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ़िल्मों में इतने कम क्यों दिखाई देते हैं आशी</strong><strong>ष?</strong> <br />अपने नए व्लॉग में आशीष विद्यार्थी ने कहा, "आज, खुलकर बात करते हैं. कुछ बातें क्लियर कर देते हैं. आप सभी (दर्शक) बिल्कुल सही हैं. आजकल मैं उतनी फिल्मों में नहीं दिख रहा हूं जितनी पहले हुआ करता था. एक बेहतरीन एक्टर हूं. जिसने अपने पूरे करियर में इनक्रेडिबल भूमिकाएं निभाई हैं. लेकिन अब मैं ऐसी भूमिकाओं की तलाश में हूं जो मुझे अभी तक ऑफर नहीं की गई हैं. अमेजिंग सेंट्रल रोल्स."</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="Why is Ashish Vidyarthi not seen in films?" src="https://www.youtube.com/embed/XiqhSvz6U8A" width="914" height="514" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>'</strong><strong>मैं कुछ अच्छ</strong><strong>े सेंट्रल रोल</strong><strong> चाहता हूं’ <br /></strong>उन्होंने आगे कहा, "मैं निर्देशकों, निर्माताओं और कास्टिंग निर्देशकों से बात करता हूं, और उनसे कहता हूं, 'अब तक नहीं मिला है इसका मतलब यह नहीं कि अब आप मुझे ये भूमिकाएं नहीं दे सकते. अपने करियर में, मैंने 11 अलग-अलग भाषाओं में 300 फ़िल्में की हैं, लेकिन अब मैंने तय किया है कि मैं कुछ अच्छी केंद्रीय भूमिकाएं निभाना चाहता हूं. हम अपने घरों में अकेले बैठे हैं, लेकिन मैं उदास होकर नहीं बैठने वाला. मैं अपने जीवन में कड़वाहट नहीं रखूंगा.”</p> <p style="text-align: justify;">आशीष ने आगे बताया कि इंतज़ार के इस दौर में उन्होंने मोटिवेशनल स्पीकिंग जैसे दूसरे काम भी किए हैं, 'सिट डाउन आशीष' नाम से एक कॉमेडी स्केच लिखा है, और साथ ही एक व्लॉगर और ट्रैवलर भी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आशीष विद्यार्थी करियर</strong><br />आशीष ने पिछले कुछ दशकों में कई फ़िल्मों में काम किया है और राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार भी जीता है. वह द्रोहकाल, 1942: अ लव स्टोरी, ओह डार्लिंग ये है इंडिया, बाज़ी, मृत्युदाता, ज़िद्दी, मेजर साब, सोल्जर, हसीना मान जाएगी, अर्जुन पंडित और वास्तव जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में आशीष करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो "द ट्रेटर्स" के पहले सीज़न में नज़र आए थे. उन्हें शक के घेरे में आकर एलिमिनेट कर दिया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/dhadak-2-box-office-collection-day-7-tripti-dimri-siddhanth-chaturvedi-film-seventh-day-first-week-collection-net-in-india-amid-saiyaara-son-of-sardaar-2-2992308"><strong>‘धड़क 2’ का एक हफ्ते में ही निकला दम, 7वें दिन की कमाई रही सबसे कम, कलेक्शन जान लगेगा झटका</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from जब सीएम योगी ने की थी ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ की मदद, जानिए अनुपम श्याम की कहानी https://ift.tt/QmDrYBw
from जब सीएम योगी ने की थी ‘ठाकुर सज्जन सिंह’ की मदद, जानिए अनुपम श्याम की कहानी https://ift.tt/QmDrYBw
Tags
Bollywood gupsub






